नई दिल्लीः रिलायंस जियो ने एशिया अफ्रीका यूरोप (AAE-1) सबमरीन केबल सिस्टम लॉन्च किया है. ये सबसे लंबा 100Gbps तकनीक वाला सबमरीन केबल सिस्टम है जो 25000 किलोमीटर की दूरी तक फैला हुआ है.

जियो ने ये बड़ा प्रोजक्ट यूरोप और खाड़ी देशों की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के साथ मिलकर तैयार किया गया है. AAE-1 दूसरे केबल सिस्टम और फाइबर नेटवर्क से जोड़ा गया है जिससे ग्लोबल मार्केट में डायरेक्ट एक्सेस संभव हो सके.

कंपनी ने कहा, "एशिया (हांगकांग और सिंगापुर) में अलग-अलग प्वाइंट ऑफ प्रेजेंट्स (पीओपी) और यूरोप (फ्रांस, इटली और ग्रीस) में तीन सामने की तरफ कनेक्टिविटी विकल्प के साथ एएई-1 कैरियर्स और उनके ग्राहकों को अपेक्षित लचीलापन और डावरसिटी देगा."

जियो के अध्यक्ष मैथ्यू ओम्मेन ने कहा, "नई टेराबिट क्षमता और वैश्विक कंटेंट केंद्र व इंटरकनेक्शन प्वाइंट से 100 जीबीपीएस की प्रत्यक्ष कनेक्टिविटी यह सुनिश्चित करेगी कि जियो अपने ग्राहकों को सबसे असाधारण हाई स्पीड इंटरनेट और डिजिटल सेवा अनुभव प्रदान करना जारी रखेगा."

एडवांस डिजाइन होने के कारण AAE-1 हांग-कॉन्ग, भारत, मीडिल इस्ट और यूरोप के बीच सबसे कम देरी वाला रुट है.

एशिया अफ्रीका यूरोप-1 25000 किलोमीटर लंबा केबल सिस्टम है जो साउथ इस्ट एशिया और यूरोप को मिस्र के रास्ते से जोड़ता है. ये पिछले 15 साल में अब तक का सबसे लंबा सबमरीन केबल है.