नई दिल्ली: रिलायंस जियो, वोडाफोन और अन्य नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनियों से टक्कर लेने के लिए बीएसएनएल ने 118 रुपये की कीमत वाला एक नया स्पेशल टैरिफ वाउचर (एसटीवी) पेश किया है. इस वाउचर की वैधता 28 दिनों की होगी.


इस वाउचर के अंतर्गत ग्राहकों को नेशनल रोमिंग सहित अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स के साथ 1 जीबी 3 जी/4 जी डेटा मिलेगा. इसके अलावा इस पैक के माध्यम से रिचार्ज करने वाले ग्राहक को पर्सनलाइज रिंग बैक टोन (पीआरबीटी) की सुविधा भी निःशुल्क दी जाएगी. बता दें पीआरबीटी सेवा केवल तमिलनाडु में मान्य है.


बताते चलें कि कंपनी ने चार जोन के अंदर 5,000 से भी ज्यादा वाई-फाई हॉटस्पॉट स्थापित करने की मंशा जाहिर की है. इन जोन के केरल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, कोलकाता, पश्चिम बंगाल और अंडमान निकोबार, असम और नॉर्थ इस्ट जोन I और जोन II शामिल है.


इस नए प्रोजेक्ट के अंतर्गत रेवेन्यू-शेयरिंग के आधार पर हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस और अन्य टेलिकॉम सर्विस को एक्सचेंज करने के लिए वाईफाई नेटवर्क स्थापित करने की योजाना है.


इस प्लान्स में उन क्षेत्रों को कवर करने का प्रयास किया जाएगा जो तकनीकी रूप से विकसित में नहीं हैं. इस प्लान में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाले अन्य क्षेत्रों को शामिल किया है. प्लान का मकसद एक्सेस प्वाइंट, साथ ही वाईफाई डिवाइसेज़ का इंस्टॉलेशन करना है.


टेलिकॉम पब्लिक सेक्टर यूनिट (पीएसयू) पहले से ही वाईफाई रूट के माध्यम से नॉर्थ ज़ोन सर्कल, वेस्ट ज़ोन और साउथ जोन (केरल को छोड़कर) जैसे इलाकों में ब्राडबैंड की सर्विस दे रहा है. अपने इस नए प्रोजेक्ट के माध्यम से बीएसएनएल बाकी के इन चार जोन में अपनी सर्विस देने की मंशा रखता है.