नई दिल्ली: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने नवंबर 2019 के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि रिलायंस जियो तीन साल बाद देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बन गई है. जबकि आंकड़ों के मुताबिक दूसरे स्थान पर एयरटेल और तीसरे पर वोडाफोन आइडिया आ गई हैं.

रिपोर्ट के अनुसार नवंबर 2019 में रिलायंस जियो का मार्केट शेयर 32.04 फीसदी हो गया था, जबकि भारती एयरटेल का मार्केट शेयर 28.35 फीसदी था, इतना ही नहीं वोडाफोन आइडिया का मार्केट शेयर केवल 29.12 फीसदी रह गया. नवंबर में वोडाफोन को अक्टूबर महीने की तुलना में 3.64 करोड़ वायरलेस ग्राहकों का नुकसान हुआ, जिससे कंपनी का मार्केट शेयर में 9.7 फीसदी का घाटा हुआ.

जबकि भारती एयरटेल ने वायरलाइन सेगमेंट में 7,793 नए ग्राहकों को जोड़ा था. अक्तूबर 2019 में कंपनी को 8830 करोड़ ग्राहकों का नुकसान हुआ था. वायरलेस कैटेगिरी में कंपनी के पास 16 लाख नए ग्राहक शमिल हुए थे.

वहीं रिलायंस जियों ने नवंबर महीनें में 56 लाख वायरलेस सेगमेंट में नए ग्राहकों को जोड़ा. वायरलाइन कैटेगिरी में कंपनी की हिस्सेदारी 56.07 फीसदी से ज्यादा है. वहीं नवंबर के आखिर में कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या 117 करोड़ थी, इसी दौरान कंपनी को 48.8 लाख मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के आवेदन मिले.

1 अगस्त से लेकर 30 सितंबर 2019 तक जियो ने 69,83,146 लोगों को अपने साथ जोड़ा. जबकि 23,84,610 लोगों ने एयरटेल का साथ छोड़ा. जबकि 25,76,726 लोगों ने वोडाफोन-आइडिया का भी साथ छोड़ दिया. लेकिन बीएसएनएल ने इन दो महीनों में 73,7,928 लोगों को अपने साथ जोड़ा.

ट्राई के मुताबिक मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में सितंबर के महीने में कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या 7.54 करोड़ हो गई थी, जबकि अगस्त में इनकी संख्या 7.52 करोड़ थी. मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में सिर्फ 1.68 लाख नए मोबाइल ग्राहक जुड़े. मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में भारती एयरटेल के अगस्त में 1.49 करोड़ ग्राहक थे, जो सितंबर में घटकर 1.48 करोड़ रह गये. इसके अलावा वोडाफोन आइडिया के 2.76 करोड़ ग्राहक थे जो सितंबर में घटकर 2.73 करोड़ जा पहुंचे. जबकि बीएसएनएल के 63.8 लाख ग्राहक थे जो सितंबर में घटकर 63.7 लाख रह गये.