नई दिल्लीः टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ग्रुप के सीईओ विटोरियो कोलावो ने भारत सरकार से स्पेक्ट्रम के विलंबित भुगतान पर ब्याज दर में कटौती करने को कहा है. साथ ही मोबाइल टर्मिनेशन के लिए निर्धारित शुल्क में अब से कोई कटौती न करने का आग्रह भी किया. खास बात है कि जल्द ही दूरसंचार पर अंतर-मंत्रालयी समूह (आईएमजी) अपनी सिफारिशें जारी करने वाली है.

कोलावो ने संचार मंत्री मनोज सिन्हा को भेजी चिट्ठी में लिखा है, "हम आशा करते हैं कि आईएमजी विलंबित स्पेक्ट्रम भुगतान पर ब्याज दरों में कटौती कर 6.52 फीसदी करने की सिफारिश करेगा, जैसा कि मैक्रो इकोनॉमिक क्षेत्र में किया गया है, साथ ही स्पेक्ट्रम की भुगतान अवधि में वृद्धि की भी सिफारिख करेगा."

चिट्ठी में कहा गया है, "मोबाइल टर्मिनेशन शुल्क के बारे में आई खबरों को लेकर हम गंभीर रूप से चिंतित हैं कि नियामक एमटीसी में कटौती करने की सोच रहा है, वह भी ऐसे समय में जब इंडस्ट्री भारी कठिनाइयों का सामना कर रहा है. एमटीसी में कटौती के चलते देश के ग्रामीण इलाकों में स्थित पहले से ही मुनाफा नहीं दे रही साइटें बंद होने का खतरा बढ़ जाएगा, जो मोबाइल टेलीफोन की जनसंख्या कवरेज को बहुत कम कर देंगे."