नई दिल्लीः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी रेडमी नोट 8 प्रो की सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके अलावा 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी फोन में दिया गया है. ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ऐमजॉन इंडिया और Mi.com पर शुरू होगी. रेडमी नोट 8 प्रो तीन स्टोरेज वेरियंट में मार्केट में उपलब्ध है.


पहला- 6 जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज में आता है. फोन को 6.53 इंच का फुल एचडी+HDR डिस्प्ले के साथ लैस किया गया है.


सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल कैमरा


रेडमी नोट 8 प्रो ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा-कोर को एड किया गया है. फोन में 4,500mAh की बैटरी है.


यह फोन 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस से लैस है. सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.


मिल रहा है एक हजार का डिस्काउंट


रेडमी नोट 8 प्रो की खरीद पर ऐमजॉन इंडिया की तरफ से नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑफर है. इसके अलावा ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड धारकों को 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.


फोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com से खरीदने पर ग्राहकों को 1000 रुपये का इंस्टंट डिस्काउंट और नो-कॉस्ट ईएमआई के अलावा एक्सचेंज डिस्काउंट और 999 रुपये में Mi Protect सर्विस दी जा रही है.


शाओमी ने XiaoAI Touchscreen स्पीकर प्रो 8 किया लॉन्च, जानें फीचर्स