Xiaomi ने Redmi Note 8 का नया वैरिएंट लॉन्च किया है. इस नए मॉडल में 3GB RAM और 32 GB  इंटरनल स्टोरेज का स्पेस दिया गया है. इससे पहले Xiaomi ने Redmi Note 8 के दो वैरिएंट लॉन्च किए थे जिसका एक मॉडल 4GB RAM और 64GB स्पेस वाला था और दूसरा मॉडल 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला था. हालांकि ये नया मॉडल बाकी दोनों फोन के मुकाबले में कम RAM और कम स्पेस वाला है.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Redmi Note 8 का ये 3GB RAM मॉडल फिलहाल सिर्फ ऑफलाइन ही मिलेगा. इस फोन की कीमत बाकी दो मॉडल के मुकाबले सस्ती है, इसकी कीमत 9,799 है. बाकी दोनों मॉडल की कीमत क्रमश: 9,999 और 12,999 है.


Redmi Note 8 का ये वैरिएंट सिर्फ स्पेस और रैम के मामले में ही अलग है. इस फोन की स्क्रीन 6.39 इंच है जिसमे HD डिस्प्ले के साथ 2340 × 1080 पिक्सल का रेज़ोल्यूशन है. इसकी स्क्रीन को गोरील्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है. फोन के बैक को भी GG5 के साथ कवर किया गया है.


वहीं इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 2.0GHz octa-core Snapdragon 665 processor लगाया गया है. इस फोन में स्टोरेज के स्पेस को बढ़ाया भी जा सकता है. इसका ऑपरेटिंग सिस्टम फिल्हाल Android 9 Pie पर काम कर रहा है और बाद में ये Android 10 के साथ अपडेट कर दिया जाएगा.


वहीं कैमरे की बात करे तो इसमें चार कैमरे लगाए गए हैं और एक फिंगर प्रिंट सेंसर भी है. इसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर लगा है. 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है और दो मैक्रो लेंस हैं और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है.