नई दिल्ली: शाओमी आज भारत में रेडमी नोट 5 प्रो, मी टीवी 4 और मी टीवी 4A मॉडल्स के लिए फ्लैश सेल का आयोजन कर रहा है. आज दोपहर 12 बजे से आप इस सेल का फायदा उठा सकते हैं. ये सेल यूजर्स को मी.कॉम और फ्लिपकार्ट पर भी मिलेगा. रेडमी नोट 5 प्रो को पहले ही फरवरी में लॉन्च किया जा चुका है लेकिन ये फोन इतना पॉपुलर है कि यूजर अभी भी इसे खरीदना चाहते हैं. काउंटरप्वाइंट ने अपनी एक रिपोर्ट में इस फोन को भारत में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बताया था. वहीं इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर रेडमी 5 ए है जिसे पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था. जबकि रेडमी नोट 5 इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है.


रेडमी नोट 5 प्रो की कीमत भारत में 14,999 रुपये है जहां आपको 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल मिलता है. वहीं दूसरे वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है जो आपको 6 जीबी रैम और 64 जीबी के स्टोरेज मॉडल में आता है. फोन ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और रोज़ गोल्ड करल वेरिएंट में उपलब्ध है. मी.कॉम से अगर यूजर अपना फोन लेते हैं तो उन्हें 2200 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा तो वहीं जियो की तरफ 4500 जीबी डेटा भी दिया जाएगा. जबकि 3 महीने के लिए हंगामा म्यूजिक की तरफ से फ्री सब्सक्रिप्शन की भी सुविधा मिलेगी.


रेडमी 5ए की कीमत की अगर बात करें तो फोन की कीमत 5,999 रुपये है जो 2 जीबी रैम और 64 जीबी के स्टोरेज वेरिएंट में आता है. फोन के दूसरे वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है जो 3 जीबी रैम और 32 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है. ये स्मार्टफोन यूजर्स को ब्लू, डार्क ग्रे, रोज़ गोल्ड और गोल्ड वेरिएंट में उपलब्ध होगा. कंपनी इस स्मार्टफोन पर भी जियो की तरफ से 2200 रुपये का कैशबैक दे रही है लेकिन इसके लिए यूजर्स को 198 रुपये और 299 रुपये का प्लान लेना होगा वहीं साथ में हंगामा म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में दिया जा रहा है. वहीं इस फोन को आप प्री ऑर्डर के रूप में भी बुक कर सकते हैं इसके लिए यूजर्स को एडवांस में पे करना होगा.


टीवी की अगर बात करें तो 55 इंच वाले मी एलईडी स्मार्ट टीवी 4 की कीमत 44,999 रुपये है जो 3 महीने के हंगामा प्ले और सोनी लिव के 3 महीने के मुफ्त सब्सक्रिप्शन के साथ आता है. वहीं 43 इंच का मी एलईडी स्मार्ट टीवी 4ए की कीमत 22,999 रुपये तो वहीं मी.कॉम पर इसके लिए कई ऑफर्स भी है. 32 इंच के मी एलईडी स्मार्ट टीवी 4ए की कीमत भारत में 13,999 रुपये है. इसका ऑफर भी ठीक 43 इंच वाले मॉडल की तरह ही है.