नई दिल्ली: CIRP के एक रिसर्च में एपल आईफोन और आईपैड के सेकेंड क्वार्टर की बिक्री को लेकर खुलासा हुआ है जिसमें ये कहा गया है कि 500 अमेरिकी ग्राहकों में से एक या दो लोगों ने पिछले तीन महीनों में आईफोन खरीदा है.


डेटा के अनुसार साल 2017 वाले आईफोन मॉडल्स की बिक्री सबसे ज्यादा हुई है. जहां साल 2017 में लॉन्च हुए तीनों मॉडल्स में से आईफोन 8 प्लस की बिक्री सबसे ज्यादा यानी की 24 प्रतिशत तक हुई है. वहीं आईफोन एक्स और आईफोन 8 कि बिक्री 17 प्रतिशत और 13 प्रतिशत हुई है.


बता दें कि पिछले साल यही आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस ने 80 प्रतिशत मार्केट शेयर पर कब्जा किया था. वहीं दूसरी तरफ आईफोन 6s और आईफोन 6s प्लस और आईफोन SE दोनों ने मिलाकर कुळ 20 प्रतिशत यूएस मार्केट शेयर पर कब्जा किया था.


एप्ल आईपैड और आईपैड प्रो की अगर बात करें तो ये अमेरिका में 40 प्रतिशत के मार्केट शेयर पर कब्जा कर रखा है. इसमें 10.5 इंच और 12.9 इंचा वाले मॉडल शामिल हैं. दोनों मॉडल्स ने 20 प्रतिशत मार्केट शेयर पर कब्जा कर रखा है. जिसमें सबसे ज्यादा 9.7 इंचा वाले आईपैड ने 31 प्रतिशथ और 9.7 इंचा वाले आईपैड इस सेगमेंट में टॉप सेलर रहा है.