भारत में सेल्फी के प्रति लोगों में बढ़ती हुई दीवानगी को देखते हुए बीते महीने Realme U1 लॉन्च किया गया था. यह हैंडसेट ऑनलाइन वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर मौजूद है. इस स्मार्टफोन में हीलियो पी70 प्रोसेसर, डुअल रियर कैमरा सेटअप और वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है. खबर आई है कि ये स्मार्टफोन 17 दिसंबर से ओपन सेल में मिल सकेगा. अब इसे खरीदने के लिए आपको हर हफ्ते फ्लैश सेल का इंतजार नहीं करना होगा. आप अमेजन इंडिया की साइट पर जाकर 17 दिसंबर से इसका वेरिएंट खरीद सकते हैं.
इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए 11,999 रुपये कीमत तय की गई है. वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 14,499 रुपये कीमत तय की गई है. बता दें कि 17 दिसंबर वाली ओपन सेल में 3 जीबी रैम वेरिएंट उपलब्ध होगा. वहीं 4जीबी रैम वेरिएंट फ्लैश सेल पर ही मिलेगा. Realme U1 के दोनों वेरियंट फायरी गोल्ड रंग, ब्रेव ब्लू और एंबिशियस ब्लैक में मिलेंगे.
फोन की खासियत
Realme U1 में 6.3 इंच की स्क्रीन दी गई है.
इस फोन में फुलएचडी+ रिजॉल्यूशन वाले इस स्मार्टफोन में आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है.
इसकी स्क्रीन पर 2.5डी का कर्व्ड ग्लास दिया गया है.
इस फोन में एआरएम जी72 जीपीयू के साथ 2.1 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर दिया गया है.
Realme U1 में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है.
इस स्मार्टफोन में एआई फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है.इसकी बैटरी 3500 एमएएच की है, जिसका डाइमेंशन 157x74x8 मिलीमीटर है और वज़न 168 ग्राम है.