नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने फ्लिपकार्ट और realme.com पर Realpublic सेल की घोषणा की कर दी है. यह सेल 19 से 22 जनवरी तक चलेगी, इस सेल में ग्राहकों मोबाइल फोन और एक्सेसरीज पर बढ़िया डिस्काउंट मिलेंगे.

Realpublic सेल में कंपनी Realme Buds 2 और Realme Buds वायरलेस पर भी बढ़िया ऑफर्स दे रही है लेकीन ये ऑफर्स 18 से 22 जनवरी के बीच realme.com, अमेजन और फ्लिपकार्ट पर मिलेंगे. Realme Buds 2 को सेल के दौरान 499 रुपये में ख़रीदा जा सकेगा, जबकि इसका रेगुलर प्राइस 599 रुपये है. इसके अलावा Realme Buds वायरलेस को 1,599 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसका रेगुलर प्राइस 1,799 रुपये है.

Realme X पर मिलेगा 2,000 रुपये का डिस्काउंट

Realpublic सेल में realme X  के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, डिस्काउंट के बाद इस फोन की कीमत 14,999 रुपये होगी, जबकि इसकी रेगुलर कीमत 16,999 रुपये है.

इसके अलावा realme 5 Pro के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले  वेरिएंट पर भी 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, डिस्काउंट के बाद यह 11,999 रुपये में मिलेगा, जबकि इसकी मौजूदा कीमत 13,999 रुपये है.

वहीं, फोन का 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला वेरियंट 12,999 रुपये में मिलेगा, जबकि इसकी रेगुलर कीमत 14,999 रुपये है. इसके अलावा इसका 8GB रैम वाला वेरियंट 14,999 रुपये में मिलेगा, जिसकी अभी कीमत 16,999 रुपये है.

सेल के दौरान Realme XT के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला वेरियंट 14,999 रुपये में मिलेगा, इसके अलावा Realme 3i का 3GB रैम+32GB स्टोरेज वाला वेरियंट 6,999 रुपये में ख़रीदा जा सकता है जबकि इसका 4GB रैम वाला वेरियंट 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी मौजूदा कीमत 9,999 रुपये है.

वहीं, Realme C2 का 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाला वेरियंट सेल में 6,999 रुपये में मिलेगा। इस स्मार्टफोन की मौजूदा कीमत 7,499 रुपये है. इसके इसके अलावा अगर आप Realme 3 का 3GB रैम+32GB स्टोरेज वाला वेरियंट खरीदते हैं तो यह आपको सेल में 6,999 रुपये में मिलेगा, जबकि इसके 3GB रैम+64GB स्टोरेज वाले वेरियंट को ग्राहक 7,499 रुपये में खरीद पायेंगे.