नई दिल्ली: रियलमी C3 स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च होने जा रहा है. ये फोन रियलमी C2 का अपडेट वर्जन होगा. इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा होगा. कंपनी ने पहले ही टीजर के जरिए इस फोन के बारे में बताना शुरू कर दिया था. कंपनी का कहना है कि ये पहला रियलमी का स्मार्टफोन होगा जो आउट-ऑफ-द-बॉक्स मतलब कि पहले से ही रिलमी यूआई के साथ आएगा.
चिपसेट से बनेगा फोन खास-
कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टफोन में मीडियटेक हीलियो जी70 चिपसेट लगा होगा. बता दें कि इस चिपसेट को मीडियाटेक ने पिछले महीने ही लॉन्च किया था. गेमिंग के लिए ये चिपसेट बेहतर माना जाता है. मीडियाटेक ने इस चिपसेट को लो एंड सेगमेंट और मिड-रेंड के लिए पेश किया है. यह ऑक्टा-कोर चिपसेट है. साथ ही इस चिपसेट में 2 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड वाले दो कोर्टेक्स-ए75 कोर दिए गए हैं. इसके अलावा छह 1.75 गीगाहर्ट्ज क्लॉक-स्पीड वाले कोर्टेक्स-ए55 कोर दिए गए हैं. जो कि आपके फोन के परफॉर्मेंस को शानदार बना देंगे. साथ ही आपको बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस देंगे.
ये होंगे फोन में फीचर्स-
कंपनी का कहना है कि रियल मी C3 के बैक में दो कैमरे लगे होंगे. इसका मेन कैमरा 12-मेगापिक्सल का होगा. साथ ही इसका दूसरा कैमरा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर के साथ आएगा. इसके फ्रंट कैमरा के लेकर कंपनी ने अभी तक जानकारी नहीं दी है. बताया जा रहा है कि फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड होगा. रियल मी C3 स्मार्टफोन 6.5-इंच की डिस्प्ले के साथ आएगा. फोन की डिस्प्ले वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आएगी. साथ ही इस स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी लगा होगा.
फोन की बैटरी की बात की जाए तो इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी लगी होगी. इन फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा. 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वाले दो वेरिएंट इसमें शामिल हैं. कंपनी ने फोन की कीमत को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी है.
ये भी पढ़ें-
Samsung Galaxy M30s पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, जल्दी करें
Vivo U10 पर दो हजार रुपये का डिस्काउंट, Flipkart पर मिल रहा है ये खास ऑफर
स्मार्टफोन खो गया तो घबराएं नहीं, ढूंढने के लिए अपनाएं ये तरीके, सरकार भी कर रही मदद