सितंबर का महीना स्मार्टफोन्स यूजर्स के लिए काफी खास रहने वाला है. इसमें कई ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे जिनका इंतजार यूजर्स को बेसब्री से हो रहा है. चीन की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Realme भी अपनी मोस्ट अवेटेड Realme 9 सीरीज इस महीने लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग का तो ऐलान कर दिया है अब देखना है कि ये सीरीज किस दिन एंट्री कर सकती है. रियलमी 9 के स्मार्टफोन्स में धांसू कैमरा फीचर्स के साथ-साथ दमदार प्रोसेसर दिया जा सकता है.


Realme 8i के साथ हो सकती है लॉन्चिंग 
Realme हर साल Pro सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन्स लेकर आती है, इसमें पहला फोन साल की पहली छमाही और दूसरा फोन साल की दूसरी छिमाही में लॉन्च किया जाता है. इस साल की पहली छमाही में कंपनी रियलमी 8 सीरीज को बाजार में उतार सकती है. वहीं आने वाली 9 सितंबर को इसके दो और वेरिंएट दस्तक देने जा रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि इनके साथ ही कंपनी Realme 9 सीरीज को भी लॉन्च कर सकती है. 


Realme 9 के संभावित स्पेसिफिकेशंस और प्राइस
इस सीरीज की लॉन्चिंग से पहले ही इसकी कुछ डिटेल्स लीक हुई हैं, जिनके मुताबिक Realme 9 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है. इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर का यूज किया जा सकता है. फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करेगा इसके अलावा फोन में 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 64MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. उम्मीद की जा रही है कि Realme 9 को 30,000 से 40,000 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है. 


OnePlus 8T से होगा मुकाबला
Realme 9 का भारत में OnePlus 8T 5G से मुकाबला होगा. इस फोन में 6.55 इंच 120 Hz Fluid AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजॉल्यूशन 2400X1080 पिक्सल है. ये फोन Qualcomm Snapdragon 865 SoC प्रोसेसर से लैस है. ये Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के Oxygen ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. OnePlus 8T में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा. इसका सेकेंड्री कैमरा 16MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और तीसरा 5MP का मैक्रो लेंस और चौथा 2MP का मोनोक्रोम लेंस होगा. OnePlus 8T फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. फोन की कीमत 38,999 रुपये है.


ये भी पढ़ें


Smartphone Tips: आपके फोन पर है हैकर्स की नजर, अगर ये संकेत दिखें तो हो जाएं अलर्ट


Redmi 10 Prime भारत में लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स और कैमरे से लैस है फोन, जानें कीमत