नई दिल्ली: दुनिया की सबसे मशहूर मोबाइल चिपसेट मेकर क्वॉलकॉम जल्द ही भारत में अपना अब तक सबसे दमदार प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 835 लॉन्च करने वाला है. हाल ही में हुए इवेंट के दौरान क्वॉलकॉम की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई.


मोबाइल मेकर सैमसंग, शाओमी और सोनी ने अब तक स्नैपड्रैगन 835 से लैस स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है. सैमसंग ने हाल ही में स्नैपड्रैगन 835 से लैस स्मार्टफोन गैलेक्सी S8 को लॉन्च किया था. शाओमी और सोनी की तरफ से स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किए जाने के बारे में अब तक नहीं घोषणा  की है.


स्नैपड्रैगन 630 और 660 के प्रोसेसर के लॉन्च इवेंट में बोलते हुए क्वॉलकॉम इंडिया हेड ने कहा कि भारत में फ्लैगशिप स्मार्टफोन की डिमांड को देखते हुए, हाई एंड स्पेसिफिकेशन वाले स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं.


क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर में मौजूद हैं ये शानदार खूबियां




  • क्वालकॉम की ओर से दावा किया गया है कि 10 नेनोमीटर के डिजाइन वाला यह दुनिया का पहला प्रोसेसर है. आपको बता दें कि स्नैपड्रैगन 835, स्नैपड्रैगन 821 का अपग्रेड है और उसकी तुलना में इसका साइज 25 फीसदी कम है.

  • स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर की सबसे बड़ी खूबी बेहतर कैमरा अनुभव देना है. यह प्रोसेसर स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप उपलब्ध करवाने का विकल्प देता है.

  • स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर में क्विक चार्जिंग 4.0 तकनीक दी गई है. कंपनी का दावा है कि इस तकनीक की वजह से आप 5 मिनट के चार्ज में 5 घंटे का बैकअप पा सकते हैं.