नई दिल्ली: हांगकांग में 4G/5G समिट 2018 की शुरूआत हो चुकी है और अमेरिकी आधारित चिपमेकर ने क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 675 मोबाइल प्लेटफॉर्म का एलान कर दिया है. इससे पहले अगस्त के महीने में स्नैपड्रैगन 670 का एलान किया जा चुका है वहीं स्नैपड्रैगन 710 को इस साल के मई के महीने में अनाउंस किया गया था. नए चिपसेट को कैमरा, गेमिंग और एआई को ध्यान में रखकर बनाया गया है. तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है नया स्नैपड्रैगन 675.


Snapdragon 675 SoC


स्नैपड्रैगन 675 SoC में 11nm नोड का इस्तेमाल किया गया है जो किसी क्वालकॉम में पहला है. इसमें चौथे जनरेशन का Kryo 460 CPU का इस्तेमाल किया गया है जो ऑक्टा कोर के साथ आता है. इसमें दो कोर्टेक्स A76 आधारित है जो 2GHz क्लॉक हैं तो वहीं बचे 6 A55 कोर्टेक्स है जो 1.7GHz पर क्लॉक हैं.


क्वालकॉम ने कहा कि नए स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट की मदद से अब गेम 30 प्रतिशत ज्यादा तेजी से लोड होंगे. वहीं म्यूजिक के भी लॉन्च होने में अब 15 प्रतिशत की तेजी देखी जाएगी. जबकि ब्राउजिंग आपको 35 प्रतिशत तेज मिलेगी.


स्नैपड्रैगन 675 SoC में कैमरा सपोर्ट


चिपसेट छठवें जेनरेशन हेक्सागन 685 ISP हाई रेजॉल्यूशन डेप्थ सेंसिंग और मल्टिपल कैमरा सपोर्ट के साथ आता है. यानी की अगर हम आसपास देखें तो हम हुवावे पी20 प्रो, मेट 20 सीरीज और गैलेक्सी ए7 में पाएंगे जिसमें 3 कैमरों का इस्तेमाल किया गया है. स्नैपड्रैगन 675 में HDR के साथ पोट्रेट मोड सपोर्ट आता है तो लिमिटलेस स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग करता है वो भी 480fps पर तो वहीं 4K वीडियो भी.


स्नैपड्रैगन 675 में AI


क्वालकॉम AI और दूसरी तकनीक पर फोकस कर रहा है. एआई की मदद से आप लोगों को पता लगा सकते हैं, टेक्स्ट ट्रांस्लेशन कर सकते हैं, चीजों को डिटेक्स कर सकते हैं और भी बहुत सारी चीजें. वहीं कनेक्टिविटी के मामले में ये X12 मॉडम सोपर्ट करता है. यानी की ये आपको 12 डाउनलोड स्पीड देता है जो 600 Mbps है तो वहीं 150 Mbps की अपलोड स्पीड भी. चिपसेट फुल HD रेजॉल्यूशन, क्विक चार्ज को भी सपोर्ट करता है. पहला स्मार्टफोन जो इस चिपसेट पर काम करेगा उसे क्वार्टर 1 साल 2019 में लॉन्च किया जा सकता है.