pTron Bassbuds Fute Launched: pTron ने मार्केट में अपने नए इयरबड्स pTron Bassbuds Fute को लॉन्च किया है. pTron Bassbuds Fute के साथ ट्रांसपेरेंट केस मिलता है. आकर्षण का केंद्र इसका डिजाइन है, इसके साथ आपको प्रीमियम लुक और डिजाइन दी गई है. pTron Bassbuds Fute में न्वाइज कैंसिलेशन का फीचर भी मिलता है. यहां हम आपको इसके खास फीचर्स और कीमत के बारे में बता रहे हैं.


pTron Bassbuds Fute के खास फीचर्स



  • pTron Bassbuds Fute में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.1 दिया गया है.

  • pTron Bassbuds Fute बड्स के साथ इनबिल्ट माइक मिलता है.

  • चार्जिंग के लिए pTron Bassbuds Fute में टाईप-सी पोर्ट दिया गया है.

  • कम्पनी ने दावा किया है कि सिर्फ एक घंटे में pTron Bassbuds Fute को फुल चार्ज किया जा सकता है.

  • pTron Bassbuds Fute को लेकर 25 घंटे के बैटरी बैकअप का दावा भी किया गया है. यह दावा कम्पनी की ओर से है.

  • pTron Bassbuds Fute में 13mm का पावरफुल ड्राइवर दिया गया है.

  • pTron Bassbuds Fute के लिए स्टीरियो ऑडियो का दावा किया गया है.

  • pTron Bassbuds Fute को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IPX4 की रेटिंग प्राप्त हुई है. 

  • pTron Bassbuds Fute को ब्लैक और व्हाइट दो कलर में मार्केट में उतारा गया है.

  • pTron Bassbuds Fute बड्स के साथ आपको एक साल की वारंटी भी मिलेगी.


pTron Bassbuds Fute की कीमत 999 रुपये तय की गई है.


Apple AR Headset: अगले साल तक लॉन्च हो सकता है एपल का एआर हेडसेट