स्मार्टफोन कंपनी POCO ने हाल ही में अपना नया फोन POCO X3 Pro लॉन्च किया था. वहीं इस फोन के लॉन्च होने के कुछ दिन बाद ही कंपनी ने इसके पुराने वर्जन POCO X3 के दाम में कटौती कर दी है. इस फोन पर करीब 2000 रुपये की कटौती की गई है. अगर आप नया और शानदार फीचर्स वाला फोन लेना चाहते हैं तो आपके पास अपने बजट में फोन लेने का बढ़िया मौका है. आइए जानते हैं फोन में क्या- क्या खूबियां हैं.

ये है फोन की नई कीमत Poco X3 के 6GB रैम+64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत कंपनी 16,999 रुपये की जगह 14,999 रुपये कर दी है, यानी कंपनी ने पोको के इस पर करीब 2000 रुपये घटाए हैं. हालांकि इसके दूसरे वेरिएंट के दाम में कटौती नहीं की गई है. Poco X3 के 6GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये और 8GB रैम+128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है.

Poco X3 के स्पेसिफिकेशंस फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 67-इंच फुल HD+ डिस्प्ले आपको मिलेगा. स्क्रीन की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर के साथ 8GB तक LPDDR4X रैम दी है. गेमिंग के लिए इसमें एड्रेनो 618 जीपीयू दिया गया है. आप इस फोन में डुअल-नैनो सिम इस्तेमाल कर पाएंगे. फोन में 128GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है. जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 6,000mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

POCO X3 Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट08 September, 2020
भारत में लॉन्चYes
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपPlastic
डायमेंशन्स (एमएम)165.3 x 76.8 x 9.4 mm
वजन (ग्राम)215 g
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)5160 mAh
रिमूवेबल बैटरीNo
फास्ट चार्जिंगYes
वायरलेस चार्जिंगNo
कलर्सBlue, Purple, Red
नेटवर्क
2जी बैंडGSM 850 / 900 / 1800 / 1900 - SIM 1 & SIM 2
3जी बैंडHSDPA 850 / 900 / 1700(AWS) / 1900 / 2100
4जी/एलटीई बैंडLTE
5GNA
डिस्पले
टाइपIPS LCD
साइज6.67 Inches
रेसॉल्यूशन1080 x 2400 pixels
प्रोटेक्शनCorning Gorilla Glass 5
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano
नंबर ऑफ सिम2
स्टैंड-बाईDual stand-by
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10, MIUI 12
प्रोसेसर2x2.3 GHz Kryo 470 Gold + 6x1.8 GHz Kryo 470 Silver
चिपसैटSnapdragon 732G
जीपीयूAdreno 618
मैमोरी
रैम6GB
इंटरनल स्टोरेज128GB, 256GB
कार्ड स्लॉट टाइपmicroSDXC (uses shared SIM slot)
एक्सपेंडेबल स्टोरेजYes
कैमरा
रियर कैमरा64MP
रियर ऑटोफोकसNA
रियर फ्लैशLED flash
फ्रंट कैमरा20MP
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटीNA
साउंड
लाउडस्पीकरYes
3.5 एमएम जैकNA
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनWi-Fi 802.11
ब्लूटूथYes, 5.1
जीपीएसYes
रेडियोFM radio
यूएसबी2.0, Type-C 1.0 reversible connector
सेंसर्स
फेस अनलॉकYes
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes
जाइरोस्कोपYes

Poco X3 का कैमरा पोको X3 में आपको क्वाड-रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. फोन में 64-मेगापिक्सल Sony IMX682 प्राइमरी सेंसर f/1.73 लेंस, 13-मेगापिक्सल 119-डिग्री वाइड-एंगल f/2.2 लेंस, 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर f/2.4 लेंस और 2-मेगापिक्सल मैक्रो शूटर f/2.4 लेंस दिया है. सेल्फी के लिए इसमें 20-मेगापिक्सल सेंसर f/2.2 लेंस दिया है, जो पंच होल डिस्प्ले में फिक्स किया गया है. यानि सेल्फी के लिहाज से ये फोन काफी शानदार है.

इन स्मार्टफोन से होगा मुकाबला पोको X3 के जैसे स्पेसिफिकेशन वाले कई स्मार्टफोन इन दिनों मार्केट में है. ऐसे में कई कंपनियां अपने शानदार फोन से पोको X3 को कॉम्पटीशन दे सकती हैं. पोको X3 को मार्केट में वीवो Y50, ओप्पो K1, सैमसंग गैलेक्सी A21s, सैमसंग गैलेक्सी M40, टेक्नो कैमन 15 प्रो, रेडमी नोट 7 प्रो, रेडमी नोट 9 और नोकिया 5.3 एंड्रॉयड वन जैसे स्मार्टफोन से कॉम्पटीशन मिल सकता है. ये सभी फोन 16 से 17 हजार के बीच में आपको मिल जाएंगे. हालांकि पोको X2 को मिली सफलता के बाद कंपनी अब पोको X3 की सफलता की उम्मीद कर रही है.

ये भी पढ़ें

128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ OnePlus 9R, जानें फोन के स्पेसिफिकेशंस शानदार कैमरे के साथ मिल रहे हैं ये बजट स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स