नई दिल्ली: पेट्रोल- डीजल की कीमतों में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है जिससे कुछ जगह पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर से बिकने लगा है. इन बढ़ती कीमतों से कारचालक और मोटोरसाइकिल की सवारी करने वाले लोगों को काफी पेरशानी हो रही है जहां सबसे ज्यादा असर उनकी जेब पर पड़ रहा है. हालांकि सरकार ने कुछ कदम उठाते हुए कीमतों को जरूर कुछ कम किया है. तो अगर आप भी इन कीमतों से परेशान हैं तो पेटीएम, फोनपे, मोबिक्विक पेट्रोल भरवाने पर कई सारे कैशबैक के ऑफर्स दे रहें हैं. इन ऑफर्स की मदद से आप 7500 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं जहां आपको अपने मोबाइल वॉलेट पेमेंट का इस्तेमाल करना होगा.

पेटीएम पर कैशबैक

पेटीएम की मदद से यूजर्स 7,500 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं. ऑफर सिर्फ 1 अगस्त 2019 तक ही है और जहां आप सबसे कम यानी की 50 रुपये का पेट्रोल भरवा सकते हैं. स्टेशन पर आपको अपने पेटीएम से पे करना होगा. हर 10वें ट्रॉंजैक्शन पर यूजर को 1350 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा और इसकी मदद से वो 7,500 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं. कैशबैक आपके पेटीएम वॉलेट में 48 घंटो के भीतर आ जाएगा.

मोबिक्विक पेट्रोल ऑफर

मोबिक्विक पर यूजर्स 31 दिसंबर 2018 तक ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. सुपर कैश की मदद से उन्हें 25 प्रतिशत का कैशबैक दिया जाएगा. इसके लिए यूजर्स को 50 रुपये या उससे ज्यादा का पेट्रोल भरवाना होगा. इसके बाद आप इसका इस्तेमाल महीने में एक बार कर सकते हैं.  50 रुपये का ट्रॉंजैक्शन करने पर यूजर्स को 0.75 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा जो यूजर के मोबाइल वॉलेट में रिफंड आ जाएगा.

फोनपे कैशबैक

फ्लिपकार्ट अधिकृत फोनपे सबसे शानदार ऑफर दे रहा है. ये एक UPI आधारित पेमेंट है . इस एप की मदद से आपको कुछ चुनिंदा पेट्रोल पंप पर 40 रुपये का कैशबैक मिल सकता है. ये आपको इंडियन ऑइल के आउटलेट्स पर मिलेगा तो वहीं 35 रुपये का कैशबैक हिंदुस्तान पेट्रोलियम के आउटलेट्स पर. ऑफर सिर्फ 31 दिसंबर 2018 तक की लागू है.