ई दिल्ली: सोशल नेटवर्किंग जाएंट फेसबुक के लिए ये साल बेहद खराब रहा है. इस साल फेसबुक काफी विवादों में रहा जहां कंपनी को सबसे पहले कैंब्रिज एनालिटिका डेटा विवाद का सामना करना पड़ा तो हाल ही में हैकर्स ने 50 मिलियन फेसबुक अकाउंट को हैक कर लिया जिसके बाद कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के लिए अब ये सबकुछ संभालना थोड़ा मुश्किल होता जा रहा है.

इन दोनों विवादों के बाद अगर आपको अभी भी लगता है कि फेसबुक आपके लिए सुरक्षित नहीं है तो आप इस प्लेटफॉर्म को हमेशा के लिए छोड़ सकते हैं. इसके लिए कंपनी अपना नया प्लान लेकर आई है. कंपनी ने कहा है कि, उसने अपना अकाउंट को डिलीट करने का समय और बढ़ा दिया है यानी की अगर आप चाहते हैं कि आप कुछ दिनों के लिए फेसुबक से दूर हो जाएं तो आप अब 14 दिन की बजाए 30 दिनों के लिए अपने अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं. इस खबर की पुष्टि द वर्ज ने की है.

इस बात से यूजर्स को अचरज महसूस नहीं होना चाहिए क्योंकि फेसबुक ने अपने यूजर्स के डेटा को बचाने के लिए ये कदम उठाया है. फेसबुक के प्रवक्ता ने द वर्ज से कहा कि, हमने ग्रेस पीरियड को बढ़ा दिया है जिससे अब आप 14 दिन की बजाय 30 दिनों के लिए अपना अकाउंट डिलीट कर सकते हैं. इससे हम लोगों को अधिक समय दे रहें हैं तो वहीं उनका डेटा भी सेफ रहेगा.

बता दें कि हैकर्स ने एक्सेस टोकन की मदद से फेसबुक की सिक्योरिटी में सेंध लगा दी और कुल 50 मिलियन अकाउंट्स को हैक कर लिया. जिसके बाद फेसबुक ने बचाव वाला कदम उठाते हुए अपना व्यू एस फीचर को कुछ दिनों के लिए फेसबुक से रिमूव कर दिया.