नई दिल्ली: ई कॉमर्स साइट्स जैसे फ्लिपकार्ट और एमेजन इंडिया स्मार्टफोन पर डिस्काउंट दे रहे हैं लेकिन आईफोन पर इन वेबसाइट्स पर कोई डिस्काउंट नहीं है. हालांकि अगर आप आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास एक बेहतरीन मौका है. दरअसल पेटीएम एपल के स्मार्टफोन पर 12,000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है. इसमें आईफोन X, आईफोन XR, आईफोन XS और आईफोन XS मैक्स शामिल है.


पेटीएम वॉलेट बैलेंस के रुप में कैशबैक दे रहा है. यानी की आपको पूरे पैसे देने होंगे और कैशबैक आपके वॉलेट में आ जाएगा. इसका इस्तेमाल आप मोबाइल रिचार्ज और बिल पेमेंट के लिए कर सकते हैं.


एपल आईफोन X


64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 81,992 रुपये जहां आपको 41,00 रुपये का कैशबैक मिल रहा है यानी की सिर्फ 77,892 रुपये में आप फोन खरीद सकते हैं. वहीं 256 जीबी मॉडल के लिए आपको 91,399 रुपये देने होंगे लेकिन 12,000 रुपये के कैशबैक के बाद आप इसे 79,399 रुपये में ले सकते हैं.


एपल आईफोन XR


64 जीबी मॉडल की कीमत - 76,900 रुपये


3800 रुपये कैशबैक के बाद- 73,100 रुपये


256 जीबी स्टोरेज की कीमत 91,900 रुपये


12,000 रुपये के कैशबैक के बाद- 79,900


एपल आईफोन XS, आईफोन XS मैक्स


आईफोन XS 64 जीबी की कीमत 98,890 रुपये


12,000 रुपये के कैशबैक के बाद कीमत 87,890 रुपये


आईफोन XS मैक्स की कीमत 109,870 रुपये- 64 जीबी मॉडल


कैशबैक के बाद 109,130 रुपये