नई दिल्ली: भारत सरकार ने mPassportSeva में कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं जो यूजर्स को फ्रेश पासपोर्ट अप्लाई करने में मदद करेंगे. बता दें कि यूजर्स एप के जरिए ही इस सेवा के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. मोबाइल एप को सबसे पहले 11 जुलाई 2013 को लॉन्च किया गया था जिसे 5 जून को आखिरी बार अपडेट किया गया था.


विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया एप लॉन्च


भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को mPassportSeva मोबाइल एप लॉन्च किया. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने मोबाइल से पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकता है. यह एप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है. इस एप के लॉन्च होने के बाद अब आवेदक को कंप्यूटर और प्रिंटर की जरूत नहीं पड़ेगी बल्कि वह सीधे अपने मोबाइल से पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकेगा. इस एप को छठवें पासपोर्ट सेवा दिवस के मौके पर लॉन्च किया गया है. इसके जरिए पासपोर्ट के लिए आवेदन देने के साथ, भुगतान और अप्वाइंटमेंट शेड्यूल की जा सकती है.


मंत्रालय की ओर से एक बयान में कहा गया है, "अगर किसी खास पासपोर्ट के लिए पुलिस वैरिफिकेशन की जरूरत पड़ी तो ऐप्लीकेशन फॉर्म में दिए गए पते पर ये वैरिफिकेशन किया जाएगा. जिस RPO को आवेदक ने फॉर्म भरते हुए सिलेक्ट किया होगा वहां प्रिंट करके पासपोर्ट भेज दिया जाएगा."


फोन पर कैसे करें पासपोर्ट अप्लाई?


सबसे पहले Passport Seva app एप को खोलें और New User Registration विकल्प पर क्लिक करें.


इसके बाद अपना पासपोर्ट ऑफिस सिलेक्ट करें और अपना नाम, जन्म की तारीख, ई-मेल आईडी डालें. ईमेल आईडी और लॉग इन आईडी की उपलब्धता चेक करें.


जैसे ही आपकी ईमेल आईडी और लॉग इन आईडी की उपलब्धता की पुष्टि हो जाए. अपना पासवर्ड सेट करें और सवाल का हिंट दे दें. साथ ही कैप्चा कोड डालते हुए सब्मिट ऑप्शन पर क्लिक करें और इस तरह से आपकी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी हो जाएगी.


फॉर्म सब्मिट करते ही पासपोर्ट ऑफिस आपकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर एक लिंक भेजेगा जिसे क्लिक करके आप अपना अकाउंट एक्टीवेट कर पाएंगे.


एप की मदद से क्या मुमकिन है?


आप अपने एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर पाएंगे. अप्वाइंटमेंट तारीख देख पाएंगे, साथ ही वैरिफिकेशन के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत है ये भी चेक कर पाएंगे. वहीं कितनी फीस लगेगी इसका भी आंकलन आप एप के जरिए कर पाएंगे.