नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन ब्रैंड ओप्पो ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oppo R17 प्रो को लॉन्च कर दिया है. स्मार्टफोन वॉटर ड्रॉप नॉच सुविधा के साथ आता है तो वहीं फोन में ट्रिपल रियर कैमरा की सुविधा दी गई है. फोन का सबसे स्मार्ट फीचर इसका सुपर VOOV फॉस्ट चार्जिंग टेकनॉल्जी है.
कीमत की अगर बात करें तो फोन की कीमत 44,000 रुपये है. नया ओप्पो स्मार्टफोन कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो ट्रिपल कैमरे के साथ आएगा तो वहीं फोन के बैक पैनल में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा जो PDAF और डुअल पिक्सल सपोर्ट के साथ आएगा. फोन में 20 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा होगा तो वहीं 3डी स्टीरियो कैमरा भी जिसे 3डी फेस अनलॉक टेकनॉल्जी में इस्तेमाल किया जाता है.
स्मार्टफोन 6.4 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा जो 1080x2340 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आएगा. फोन 91.5% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आएगा. ये पहला स्मार्टफोन होगा जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन के साथ आएगा. हैंडसेट में इन- डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की भी सुविधा दी जाएगा जिसे हाल ही में ओप्पो फाइंड एक्स में दिया गया था. डिवाइस एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है तो वहीं फोन का प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर है. स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. कंपनी ने हालांकि डिवाइस में माइक्रो एसडी कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया है.
कंपनी के दूसरे हाइलाइट की अगर बात करें तो फोन में दो बैटरी की सुविधा दी जाएगी जो 1850mAh के होंगे यानी की कुल बैटरी 3700mAh की होगी. स्मार्टफोन को मिड अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया जा सकता है.