नई दिल्लीः फ्लिपकार्ट सुपर सेल सभी कस्टमर्स के लिए शुरु हो चुकी है. इससे पहले फ्लिपकार्ट प्लस यूजर्स के लिए ये सेल 24 अगस्त को रात 9 बजे से शुरु हो चुकी थी. इस एक दिन की सेल में कई प्रोडक्ट पर बंपर डिस्काउंट और बेहतरीन डील दी जा रही है. फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स को इस सेल में फ्री शिपिंग का फायदा मिलेगा साथ ही उनके ऑर्डर को वरीयता दी जाएगी. खास बात ये है कि अभी फ्लिपकार्ट प्लस मेंबरशिप फ्री है और इसके लिए बस कस्टमर को साइन अप करना होगा.
HDFC बैंक कस्टमर्स के इस सेल में 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है जो अधिकतम 1000 रुपये तक हो सकता है. इसके अलावा कुछ प्रोडक्ट्स पर ICIC बैंक के कार्ड से खरीदारी करने पर 5 फीसदी डिस्काउंट पाया जा सकता है. इस सेल की बेस्ट डील हम आपके लिए लाए हैं.
आईफोन 5S: 16,499 रुपये की कीमत वाले इस आईफोन को महज 10,799 रुपये में खरीदा जा सकता है.
आईफोन 7: इसके 32 जीबी मॉडल को सेल में 38,399 रुपये में खरीदा जा सकता है जो बाजार में 47,999 रुपये में उपलब्ध है.
आईफोन 8: इसके 256 मॉडल को सेल में 65,199 रुपये में खरीद सकते हैं जो बाजार में 81,400 रुपये में उपलब्ध है.
गूगल पिक्सल 2: इसके 128 जीबी वेरिएंट को 50,999 रुपये में खरीद सके हैं जिसकी बाजार में एमएसपी 70,000 रुपये है. इसपर HDFC कार्ड से भुगतान करने वाले 8000 रुपये का कैशबैक पा सकेंगे. एक्सचेंज ऑफर के साथ इस पर 15000 रुपये का अधिकतम ऑफर पाया जा सकेगा.
मोटो जेड2 फोर्स: 64 जीबी मॉडल की कीमत एमआरपी 34,999 रुपये है लेकिन सुपर सेल में यह स्मार्टफोन 24,999 रुपये में उपलब्ध है. फोन एक्सचेंज करने पर 15,000 का अधिकतम डिस्काउंट मिलेगा.