नई दिल्ली: Oppo के फोन के दीवानों के लिए कंपनी खुशखबरी लेकर आई है. Oppo ने अपने R17 Pro को 6000 रुपये सस्ता कर दिया है. Oppo ने पिछले साल दिसंबर में इस फोन को 45,990 रुपये में लॉन्च किया था. ओप्पो ने R17 प्रो में नए डिजाइन के साथ पॉवरफुल स्पेक्स दिए गए हैं. आइए इस फोन के खास फीचर्स और कीमत के बारे में जान लें.


कीमत
ओप्पो R17 प्रो की कीमत 45,990 रुपये रखी गई है. डिस्काउंट के बाद इस फोन की कीमत भारत में 39,990 है. फोन को एमेजन, फ्लिपकार्ट और दूसरे रिटेलर्स से खरीदा जा सकता है.


स्पेक्स

Oppo R17Pro में 6.4 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. फोन एमोलेड डिस्प्ले और वाटरड्रॉप नॉच के साथ आता है. डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन है. ड्यूल सिम वाला यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित कलर ओएस 5.2 पर रन करता है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है.


कैमरे की बात करें तो Oppo R17 Pro में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं. फोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 20 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा दिया गया है. रियर कैमरा सेटअप ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, ड्यूल पिक्सल पीडीएएफ और अल्ट्रा नाइट मोड के साथ पेश किया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 25 मेगापिक्सल का कैमरा है.


ओप्पो R17 प्रो में में 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है जो ओप्पो की सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी को सपॉर्ट करती है. फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. स्मार्टफोन का डाइमेंशन 157.6x74.6x7.9 मिलीमीटर और इसका वजन 183 ग्राम है. बात की जाए कनेक्टिविटी की तो इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस/ ए-जीपीएस, 4जी वीओएलटीई दिए गए हैं. इसमें 3.5mm हेडफोन जैक नहीं है लेकिन सपॉर्ट के लिए टाइप-सी पोर्ट है.