OPPO Enco Buds2 Launch: स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने अपने नए ब्लूटूथ ईयरबड्स OPPO Enco Buds2 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है. इस ईयरबड्स में 10 mm टाइटेनियम डायनामिक ड्राइवर  के साथ पॉवरफुल BASS दी गई है. साथ ही इसमें क्लियर वॉयस क्वालिटी के लिए एआई नॉइस रिडक्शन एल्गोरिद्म दिया गया है. ईयरबड्स में वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX4 रेटिंग दी हुई है. आइए इस ईयरबड्स के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.


OPPO Enco Buds2 के स्पेसिफिकेशन



  • ओप्पो की OPPO Enco Buds2 में 10 mm टाइटेनियम डायनामिक ड्राइवर दिए गए हैं, जो डॉल्बी एटमोस और Enco लाइव स्टीरियो साउंड इफेक्ट के साथ आते हैं.

  • OPPO Enco Buds2 में तीन तरह की ऑडियो सेटिंग ऑरिजनल, BASS बूस्ट और क्लियर वॉकल का सपोर्ट दिया गया है.

  • कंपनी ने दावा किया है कि इस ईयरबड्स में डीप न्यूरल नेटवर्क (DNN) आधारित एआई नॉइस रिडक्शन एल्गोरिद्म मिलता है, जो इसकी कॉलिंग को बेहतर बनाने में सक्षम है.

  • OPPO Enco Buds2 में वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IPX4 रेटिंग दी गई है.

  • OPPO Enco Buds2 में ब्लूटूथ v5.2 और लो-लिटेंसी का सपोर्ट दिया गया है. 


OPPO Enco Buds2 Battery


OPPO Enco Buds2 में केस के साथ आपको सिंगल चार्ज में 28 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है. वहीं बड्स को 7 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. कंपनी ने दावा किया है कि मात्र 10 मिनट की चार्जिंग में बड्स को 1 घंटे तक चार्ज किया जा सकता है. 


OPPO Enco Buds2 की कीमत


OPPO Enco Buds2 ब्लूटूथ ईयरबड्स को 1,799 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है. ग्राहक 31 अगस्त से इस इयरबड्स को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, OPPO स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से आसानी से खरीद सकते हैं.


WhatsApp और Facebook को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका, जानें क्या है पूरा मामला