नई दिल्ली: टेक जाएंट गूगल लेंस का एडवांस इमेज रिकॉगनिशन टूल अब गूगल असिस्टेंट पर भी आ गया है. और ये फीचर अब वनप्लस यूजर्स अपने स्मार्टफोन वनप्लस 3, वनप्लस 3 टी, वनप्लस 5 और वनप्लस 5 टी पर भी अपनी पसंदीदा भाषा को चुनकर इस्तेमाल कर सकते हैं. ये फीचर सबसे पहले सैमसंग के फोन में देखा गया जहां सैमसंग गैलेक्सी एस 9, गैलेक्सी एस 8 और गैलेक्सी नोट 8 जैसे फोन शामिल हैं. आपको बता दें कि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को बस अपना कैमरा किसी चीज पर रखना होगा. जैसे कोई रेस्ट्रों, मूवी या फिर कोई मूवी थिएटर इसके बाद गेट ऑप्शन्स पर क्लिक करते ही आप उस जगह का रिव्यू चेक कर सकते हैं, वहां रूकने की बुकिंग कर सकते हैं तो वहीं चेक आउट टाइमिंग्स भी चुन सकते हैं.


Reddit यूजर द्वारा इस फीचर को सबसे पहले देखा गया


सबसे पहले इस फीचर को रेडिट यूजर और XDA फॉरम्स द्वारा देखा गया. आपको बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार ऊपर दिए गए वनप्लस फोन्स को ये फीचर मिलने शुरू हो गए हैं. अपडेट को चेक करने के लिए आपको गूगल असिस्टेंट एप को खोलना होगा. एप के बॉटम राइट में आपको लेंस आइकन दिखेगा जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं. लेंस का इस्तेमाल आप किसी भी चीज को स्कैन कर, कर सकते हैं. इस अपडेट के साथ वनप्लस का आने वाले फोन वनप्लस 6 भी इस सूची में शामिल हो जाएगा जो पहले से ही इस फीचर के साथ आएगा.


Google I/O 2017 में गूगल असिस्टेंट ने की थी शुरूआत


गूगल लेंस को पहली बार Google I/O 2017 में देखा गया था जब यह फीचर सैमसंग के Bixby Vision से मेल खा रहा था. फिल्हाल कुछ ही हैंडसेट को ये फीचर मिला है. लेकिन Google I/O 2018 वो प्लेटफॉर्म हो सकता है जहां सभी स्मार्टफोन्स को ये फीचर मिल जाए. असिस्टेंट के अलावा गूगल लेंस, गूगल फोटो एप भी उपलब्ध है जो एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स दोनों के लिए बना है.