नई दिल्ली: चीनी कंपनी हुवावे के सब ब्रैंड ऑनर ने अपने नए स्मार्टफोन ऑनर 10 को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. फोन को अब भारत में 15 मई को फ्लिपकॉर्ट पर लॉन्च किया जाएगा. इसके लिए फ्लिपकार्ट ने अपनी वेबसाइट पर एक अलग पेज भी बना दिया है. आपको बता दें कि ये वही तारीख होगी जिस दिन ऑनर को लंदन में भी एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा.


अगर आप ऑनर 10 को खरीदना चाहते हैं या फोन में दिलचस्पी रखते हैं तो आप फ्लिपकार्ट पर लॉगइन कर सकते हैं. इसके बाद आप “Notify Me” ऑप्शन पर क्लिक कर अपना ई-मेल आईडी डाल कर रजिस्टर कर सकते हैं. प्रोसेस पूरा करने के बाद यूजर्स को ऑनर 10 से जुड़ी हुई सारी जानकारी मिल जाएगी. आपको बता दें कि ऑनर 10 को पिछले महीने ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है.






ये हैं फोन के स्पेसिफिकेशन्स


ऑनर 10 में 5.84 इंच एलसीडी फुलएचडी+ डिस्प्ले है जिसका पिक्सल रेज़ॉलूशन 1080 x 2280 पिक्सल है. स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है. फोन में किरिन 970 प्रोसेसर है. फोन में 3400 एमएएच बैटरी है. ऑनर 10 ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है जिसके ऊपर वावे की इमोशन यूआई 8.1 स्किन है. ऑनर 10 में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 24 मेगापिक्सल के प्राइमरी और अपर्चर एफ/1.8 के साथ 16 मेगापिक्सल के सेकंडरी सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है. फोन में आगे की तरफ अपर्चर एफ/2.0 के साथ 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.



तीन रंगों में किया गया फोन को लॉन्च


फोन को मिराज पर्पल, मिराज ब्लू, ब्लैक और ग्रे कलर में लॉन्च किया जा सकता है. भारत में फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को पेश किया जा सकता है.


क्या होगी फोन की कीमत


पिछले महीने चीन के एक इवेंट के दौरान फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया. फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,599 चीनी युआन (करीब 27,230 रुपये) और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 31,420 रुपये) है.