नई दिल्ली: वनप्लस अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 6T को अगले हफ्ते न्यूयॉर्क एक इवेंट में लॉन्च कर देगा तो वहीं 30 अक्टूबर को दिल्ली के इवेंट में भी इस फोन को भारतीय मार्केट में उतार दिया जाएगा. लेकिन लॉन्च से ठीक कुछ दिन पहले कंपनी के सीईओ पीट लाउ ने वनप्लस 6T सी ले गई कुछ सैंपल तस्वीरों को शेयर किया है. लाउ ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट का इस्तेमाल किया जहां इस पिक्चर को दिखाया गया है.


शेयर की गई तस्वीर में फोन के कैमरे के उस अनोखे फीचर को हाईलाइट किया है जिसमें ये कहा गया था कि फोन लो लाइट में भी बेहतरीन फोटो लेता है. फोटो के कैप्शन में 'रीड विद फिल्टर' लिखा गया है. जिसका मतलब ये हुआ कि ये फीचर नाइट मोड फीचर है जिसका इस्तेमाल लो लाइट फोटोग्राफी के दौरान किया जा सकता है. इससे पहले कंपनी ने सीईओ ने कहा था कि वो इस फोन से 3.5mm के हेडफोन जैक को हटा रहें हैं तो वहीं फोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा के साथ आता है जिसे स्क्रीन अनलॉक के नाम से जाना जाएगा.



क्या हो सकते हैं फोन के फीचर्स


फोन 6.2 इंच का एमोलेड FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है.





इसी महीने इस फोन के दोनों स्टोरेज वेरिएंट की कीमत का खुलासा स्मार्टफोन टिप्स्टर ने किया था. लीक के अनुसार फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में आएगा जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट शामिल हैं. हालांकि फोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट शामिल नहीं किया गया है. 6 जीबी रैम वाले फोन की कीमत 37,999 रुपये हो सकती है तो वहीं 8 जीबी रैम वाले फोन की कीमत 40,999 रुपये और 128 जीबी और 256 जीबी की कीमत 44,999 रुपये और उससे ऊपर हो सकती है.