नई दिल्ली: भारत के प्रीमियम स्मार्टफोन मेकर कंपनी वनप्लस ने रिलायंस डिजिटल के साथ अपनी साझेदारी का एलान किया है. रिलायंस डिजिटल भारत की नबंर 1 कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक चेन है. इस साझेदारी का मकसद दोनों कंपनियों की मदद से यूजर्स तक पहुंचना है. रिलायंस डिजिटल के ऑफलाइन चैनल पार्टनर बनने से यूजर्स को अब ऑफलाइन वनप्लस के स्मार्टफोन्स और प्रोडक्ट्स को आजमाने का बेहतरीन मौका मिल गया है. वहीं इसकी मदद से अब यूजर्स को ऑफलाइन कैंपन और डिस्काउंट्स का भी फायदा मिलेगा.

वनप्लस इंडिया के जनरल मैनेजर विकास अग्रवाल ने कहा कि, ' भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट काफी तेजी से बढ़ रहा है जहां हम यानी की वनप्लस अपनी जगह बनाने चाहते हैं. और इसके लिए हमें दोनों ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों पर फोकस करना होगा. रिलायंस डिजिटल के साथ साझेदारी कर हम काफी मजबूत होंगे तो वहीं दूसरे शहरो में भी हम अपनी छाप छोड़ने में सफल हो पाएंगे.

हमारा ऑफलाइन का मकसद यही है कि हमारे यूजर्स वनप्लस को प्रोडक्ट्स को एक्सपीरियंस कर सके और बेहतर ढंग से समझ पाएं. सीधे शब्दों में कहा जाए तो हम अपने यूजर्स के बीच एक विश्वास बनाना चाहते हैं.  वहीं इसपर रिलायंस डिजिटल के CEO ब्रायन बेड ने कहा कि हम वनप्लस के साथ साझेदारी कर काफी उत्साहित हैं. इसकी मदद से हम यूजर्स को एक वर्ल्ड क्लास एक्सपीरियंस देना चाहते हैं.'

बता दें कि साल 2018 के क्वार्टर 2 और काउंटरप्वाइंट मार्केट मॉनिटर सर्विस के अनुसार वनप्लस भारत का सबसे बड़ा प्रीमियम स्मार्टफोन मेकर है जिसका मार्केट शेयर कुल 40 प्रतिशत है. इसके लिए वनप्लस और रिलायंस डिजिटल एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंस जोन को सेटअप करेंगे जहां यूजर्स लाइन फोन का मजा उठा पाएंगे तो वहीं रिलायंस डिजिटल की तरफ से स्टॉफ की भी मौजूदी होगी जिससे यूजर्स को प्रोडक्ट के बारे में और अच्छे से बताया जा सकेगा.