नई दिल्ली: वनप्लस 7 की लीक्स लगातार सामने आ रही है तो वहीं अब फोन का एक रियल इमेज भी ऑनलाइन लीक हो गया है. इमेज में न सिर्फ फोन का फ्रंट डिजाइन दिखाया गया है बल्कि ये भी कहा गया है कि ये फोन वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो है. वनप्लस 6T की तरह अपकमिंग डिवाइस भी बिल्कुल बेजेल-लेस है. जहां स्क्रीन टू बॉडी रेशियो सबसे ज्यादा है.





स्लैशलीक्स के दूसरे इमेज की अगर बात करें तो वनप्लस 7 प्रो वेरिएंट में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है. वहीं प्रो वेरिएंट स्मार्टफोन में क्वालकॉम का लीडिंग स्नैपड्रैगन 855 CPU दिया जा सकता है. चिपसेट में 8 जीबी रैम और 256 जीबी का स्टोरेज दिया जा सकता है. वहीं सॉफ्टवेयर की अगर बात करें तो फोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.


पिछले कुछ और लीक्स की बात करें तो फोन के पीछे तीन कैमरे दिए जाने की बात हो रही है तो वहीं एक पॉप सेल्फी कैमरा भी. लीक्स पर अगर यकीन करें तो रियर कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तो वहीं 16 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है. फोन डुअल सिम कार्ड स्लॉट और 4G LTE और VoLTE के साथ आएगा.