नई दिल्ली: यूट्यूब भारत का सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ने वाला बाजार है. वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस के सीईओ Susan Wojcicki ने मंगलवार को इस बात का खुलासा किया. कॉमस्कोर डेटा के अनुसार भारत में यूट्यूब के कुल 265 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स हैं.


Wojcicki ने कहा कि, '' भारत में हमारे सबसे ज्यादा ऑडियंस है और वहीं भारत का मार्केट दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला वीडियो प्लेटफॉर्म है. यूट्यूब आज भारतीय यूजर्स को एक जगह पर कई सारे कंटेंट दे रहा है जिसमें मनोरंजन भी शामिल है.''


Wojcicki ने इस बात का भी खुलासा किया कि, पिछले एक सालों के भीतर मोबाइल पर यूट्यूब की कंजम्पशन 85 प्रतिशत तक बढ़ी है तो वहीं वीडियो देखने का टाइम 60 प्रतिशत. ये सारे आंकड़े भारत के 6 सबसे बड़े मेट्रो शहरों से आए हैं. आज 1200 इंडियन क्रिएटर्स ने यूट्यूब पर 1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स का मार्क पूरा कर लिया है तो वहीं 5 साल पहले सिर्फ दो ऐसे क्रिएटर्स थे जिन्होंने मिलियन सब्सक्राइबर्स पूरा किया था.


GroupM Asia Pacific के सीईओ मार्क पैटरसन ने कहा कि, '' भारत में यूट्यूब का सबसे सीक्रेट हथियार ये था कि भारत के ज्यादातर यूजर्स मोबाइल पर चले गए हैं. और वहीं वीडियो देखने लगे हैं. यूट्यूब पर आजकल लोग किसी भी वीडियो को चलते या ट्रैवल करते देख लेते हैं. वहीं क्रिएटर्स भी अपने यूजर्स को अपनी तरफ खींचने के लिए लंबा लंबा वीडियो बनाते हैं जिससे दोनों को फायदा पहुंचे.''