नई दिल्ली: वनप्लस 6 टी का इमेज ऑनलाइन लीक हो चुका है जहां फोन से जुड़ीं कई जानकारियां सामने आ रही हैं. वनप्लस 6 टी, वनप्लस 6 का अगला वर्जन है. रेंडर में इस बात का खुलासा किया गया है कि फोन एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन कैमरे दिए जाएंगे. वहीं स्क्रीन पर एक छोटा सा नॉच भी दिया गया है जिसे वॉटरड्रॉप नॉच के नाम से जाना जा रहा है. इससे पहले फोन का रिटेल बॉक्स लीक हो चुका है जिसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी गई है. वनप्लस 6 टी को अक्टूबर में लॉन्च करने की बात कही जा रही है. फोन की कीमत 39,500 रुपये हो सकती है.


स्लैशगीयर ने वनप्लस 6 टी को लेकर ये खुलासा किया है कि फोन पर पतला बेजेल डिस्प्ले दिया जाएगा जो वनप्लस 6 की तरह ही होगा. फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. हालांकि इस फीचर को पहले ही हुवावे अपने स्मार्टफोन पी 20 प्रो में इस्तेमाल कर चुका है. कैमरे के साथ फ्लैश की भी सुविधा दी जाएगी.


अगर हाल के रिपोर्ट्स पर गौर करें त फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी जा सकती है. बता दें कि वनप्लस का साथी ओप्पो पहले ही ओप्पो R17 प्रो में इन- डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर फीचर दे चुका है.