नई दिल्ली: वनप्लस सही समय पर अपने यूजर्स को सॉफ्टवेयर अपडेट देने के लिए जाना जाता है. हाल ही में कंपनी ने अपना फ्लैगशिप डिवाइस वनप्लस 6T को भारत में लॉन्च किया था जहां फोन को पहले ही एंड्रॉयड 9 पाई ओएस आउट ऑफ द बॉक्स अपडेट मिल चुका है. जबकि वनप्लस 6 को एंड्रॉयड पाई. वनप्लस 6 के लिए जब एंड्रॉयड पाई अपडेट को रिलीज किया जा रहा था तो कंपनी के सीईओ पीट लाउ ने कहा था कि वनपल्स 3 और वनप्लस 5 अपडेट के लिए थोड़ा समय लगेगा.


TheAndroidSoul की एक रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस हायड्रोजन वर्जन के नए ओएस को लाने की कोशिश कर रहा है जो एंड्रॉयड 9 पाई ही होगा. अपडेट चीन में वनप्लस 5 और 5T के लिए चीन में उपलब्ध है. हालांकि ये अपडेट सभी को नहीं मिलेगा. बता दें कि ये कुछ यूजर्स के लिए खुशखबरी है लेकिन कई यूजर्स को फिलहाल ये अपडेट नहीं मिलने वाला है. तो अगर आप भी इस अपडेट को टेस्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको चीन जाना पड़ेगा या फिर अगर आप वहां रहते हैं तो आप बीटा प्रोग्राम को टेस्ट कर सकते हैं.


यहां एक और बात ध्यान देने वाली है. नए बीटा बिल्ड में आपको कई सारे बग्स मिल सकते हैं. जिससे आपको फोन को रीबूट या फिर एप्स को फोर्स क्लोज़ करना पड़ सकता है. तो यहां ये जरूर ध्यान रखें की आप उसे डेली ड्राइवर में न इंस्टॉल करें.


हालांकि वनप्लस ने अभी तक इस बात की जानकारी नहीं दी है कि वो कबतक एंड्रॉयड 9 पाई अपडेट को इन यूजर्स के लिए रोलआउट करेगा लेकिन ये साल के अंत या साल 2019 के अंत तक आ सकता है.