नई दिल्ली: बीएसएनएल अपने यूजर्स के लिए दिवाली और दशहरा के मौके पर कई बेहतरीन प्लान्स लेकर आया था लेकिन उसके बाद कंपनी ने अपने यूजर्स को कुछ खास नहीं दिया. लेकिन अब कंपनी ने एक बार फिर एक बेहतरीन प्लान लेकर आई है जिसकी कीमत सिर्फ 29 रुपये है.


इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल की सुविधा मिल रही है वो भी बिना किसी एफयूपी के. हालांकि जो लोग मुंबई और दिल्ली से कॉल करेंगे उन्हें कॉलिंग रेट्स देने होंगे. प्रीपेड प्लान की वैधता 7 दिनों की है जहां 300 लोकल और नेशनल एसएमएस मिल रहें हैं और साथ में 1 जीबी 2 जी और 3 जी डेटा भी. बता दें कि इससे पहले इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती थी वो भी होम सर्कल और रोमिंग के लिए, 100 एसएमएस, 2 जीबी डेली डेटा यानी की कुल 14 जीबी डेटा. हालांकि अब एसएमएस को कम कर दिया गया है.


बीएसएनएल का ये प्लान रिलायंस जियो के 52 रुपये के प्लान को टक्कर दे रहा है. प्लान में 70 मुप्त एसएमएस, 1.05 जीबी डेटा की सुविधा है. यानी की अगर आपका डेली का डेटा खत्म हो जाता है तो आपकी स्पीड 64 केबीपीएस पर आ जाएगी. प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा है वो भी बिना किसी एफयूपी के. साथ में आपको डियो एप सूट भी मिलता है जिसमें जियो सिनेमा, जियो म्यूजिक और जियो टीवी शामिल है. प्लान की वैधता 7 दिनों की है.