नई दिल्ली: चाइनीज मोबाइल मेकर वन प्लस का मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन वन प्लस 5 आज भारत में लॉन्च होने जा रहा है. वनप्लस में इस स्मार्टफोन को 2 दिन पहले ही चीन में लॉन्च किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में वन प्लस की कीमत 32,999 रुपए से शुरू हो सकती है. यह स्मार्टफोन 27 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

वनप्लस 5 के फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल मेटल डिजाइन बॉडी दी गई है. जो काफी कुछ आईफोन 7 से मिलता जुलता है. कंपनी का कहना है कि वनप्लस 5 कंपनी का अबतक का सबसे स्लिम (पतला) स्मार्टफोन है. स्मार्टफोन के ऊपरी और निचले एज पर एंटिना बैंड दिया गया है जो आईफोन 7 का लुक देता है. वनप्लस 5 में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो .2 सेकेंड में स्मार्टफोन को अनलॉक कर देता है.

स्मार्टफोन में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है. जिसकी रिजॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. इस फोन में 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन 5 दिया गया है. वनप्लस के इस नए स्मार्टफोन में 2.45GHz ऑक्टा कोर क्लावकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 8 जीबी की रैम दी गई है. इसमें 128 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे बढ़ाया नहीं जा सकेगा. वनप्लस 5 एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर चलेगा जो कंपनी के ओएस ऑक्सीजन पर बेस्ड होगा.

कंपनी ने इसे बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन बाताया है. इसमें 16 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है जो 20 मेगापिक्सल के टेलीफोटो कैमरा के साथ आता है जो आपको बेहद क्लीयर पिक्चर देगा. वहीं 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपरचर के साथ आता है.

बैटरी की बात करें तो वनप्लस 5 में 3,300mAh की बैटरी दी गई है जो नॉन रिमूवेबल होगी. ये चार्जिंग सिस्टम तकनीक डैश चार्जिंग के साथ आता है जो महज 30 मिनट में 60 फीसदी तक फोन की बैटरी चार्ज कर देता है. कंपनी का कहना है की नाय वनप्लस 5 वनप्लस 3T की बैटरी से 20 फीसदी तक ज्यादा चलता है.