नई दिल्ली: सुसाइड की धारणा को रोकने के लिए सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने बड़ा कदम उठाया है. फेसबुक ने एक नई पॉलिसी बनाते हुए अपने प्लेटफॉर्म पर उन तस्वीरों को जगह नहीं देने का फैसला किया है जिन्हें देखकर इंसान के मन में सुसाइड जैसे ख़याल आ सकते हैं. इसके अलावा फेसबुक उन तस्वीरों को भी बैन करेगा जिनसे इंसान के अंदर खुद को नुकसान पहुंचाने की प्रवृत्ति पैदा होती है.

फेसबुक पहले से अपने प्लेटफॉर्म पर मौजूद ऐसी तस्वीरों को जल्द से जल्द हटा देगा. इससे पहले इंस्टाग्राम भी इस तरह का कदम उठा चुका है. इंस्टाग्राम पर खुद को नुकसान पहुंचाने वाली तस्वीरों को सर्च नहीं किया जा सकता है. ऐसा ही जल्द ही फेसबुक पर भी देखने को मिलेगा.

फेसबुक ने ये कदम सुसाइड प्रिवेंशन डे के दिन उठाया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक हर साल करीब 80 लाख लोग सुसाइड की वजह से अपनी जान गंवा देते हैं. फेसबुक की टीम सुसाइड से जुड़ी हुई तस्वीरों और ऐसे होने वाले लाइव ब्रॉडकास्ट पर नज़र रखने का काम करेगी.

फेसबुक के अलावा गूगल, ट्विटर ने भी सुसाइड रोकने को लेकर नए कदम उठाने की कोशिश की है. ये कंपनियां ऐसी हेल्पलाइन भी चला रही है जहां सुसाइड से जुड़े हुए ख़याल आने पर आप बात कर सकते हैं और ये आपकी तकलीफ को बांटते हैं.