नई दिल्ली: देश भर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने महात्मा गांधी की जयंती को खास तरह से मनाने के लिए 'गांधी इमोजी' पेश किया है. दुनिया भर के लोग अपने ट्वीट में इसका उपयोग कर सकते हैं. ट्विटर के इस नए इमोजी में महात्मा गांधी का चित्र है.
ट्विटर इंडिया ने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के इमोजी को आधिकारिक रूप से पेश किया. यह इमोजी आठ अक्टूबर 2018 तक उपलब्ध रहेगा.
ट्विटर ने कहा कि नए इमोजी में महात्मा गांधी का चित्र पेश किया गया है. हैशटैग गांधीजयंती, एमकेगांधी, बापूएट150, महात्मागांधी, माईगांधीगिरि, महात्माएट150 और नेक्ससऑफगुड सहित अन्य के साथ इसका उपयोग किया जा सकता है.
ट्विटर खास मौकों पर पेश करता है इमोजी
ट्विटर अक्सर खास मौकों पर इस तरह के इमोजी पेश करता है. इससे पहले ट्विटर ने इस साल जून में अंतरराष्ट्रीय इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड के वक्त भी आईफा इमोजी लॉन्च किया था.