नई दिल्लीः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और विजय माल्या का ट्विटर अकाउंट हैक करने वाले लीजन ग्रुप ने बताया है कि उसका अगला निशाना सरकारी अधिकारियों के मेल और डिजिटल पेमेंट गेटवे होंगे. फैक्टर डेली को दिए गए इंटरव्यू में लीजन ने ये बात कही.

लीजन ने खुलासा किया कि अगला निशाना sansad.nic.in हो सकता है. जो काफी बड़ा होगा. जिससे कई बड़े लोगों के नाम सामने आ सकते हैं.

लीजन ने खुद को एक anarchists (अराजकतावादी) बताया जिसका राजनीति से कोई ताल्लुक नहीं है.   ऐसे समय में जब सरकार हर सेक्टर में डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा दे रही है लीजन बैंक पेमेंट गेटवे के लिए बड़ा खतरा बन सकता है.  अपने इंटरव्यू में लीजन ने बताया है कि बैंक फ्रॉड उनके लिए बेहद आसान है.

इंटरव्यू में लीजन ने भारत के डिजिटल सेक्यूरिटी सिस्टम पर तंज कसते हुए कहा- ' क्या #DigitalIndia कदम सुरक्षित है, शायद मोदी को ये लॉन्च करने से पहले सोचना चाहिए था.'

लीजन से जब बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी के अकाउंट की कड़ी सुरक्षा को लेकर सवाल किया गया तो उसने बोला कुछ भी आने वाले समय में सुरक्षित नहीं है.

सरकार की ओर से दावा किया जा रहा है कि आईटी मंत्रालय ने बैंक सुरक्षा को अधिक मजबूत बनाया है साथ ही इस पर कड़ी नजर रखे हुए हैं.