नई दिल्ली: कई मौको पर सेलिब्रिटी और एंड्रॉयड स्मार्टफोन ब्रैंड्स इस बात को लेकर ट्रोल हो जाते हैं कि ट्वीट के दौरान उन्होंने आईफोन का इस्तेमाल किया. लेकिन अब ऐसा लग रहा है जैसे एपल ही इस मामले में फंस गया है. एपल की सोशल मीडिया टीम जो ट्विटर अकाउंट को हैंडल करती है उसे ट्विटर पर एंड्रॉयड फोन से ट्वीट करते पाया गया है. ये ट्वीट उस वक्त किया गया जब टीम Ariana Grande को रिप्लाई कर रही थी.


ट्वीट को 2 नवंबर को पोस्ट किया गया जिसे सबसे पहले यूट्यूबर मार्कस ब्राउनली ने पकड़ा. एपल के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर किए गए इस ट्वीट को अभी तक 4500 लोग रिट्वीट और 28600 लोग लाइक कर चुके हैं.


ऑफिशियल ट्विटर एप कभी भी किसी ट्वीट के ऑपरेटिंग सिस्टम का खुलासा नहीं करता है. हालांकि कई ऐसे थर्ड पार्टी एप्स है जो इस बात का खुलासा कर सकते हैं. जैसे अगर किसी ने आईफोन से ट्वीट किया है तो वो आईफोन का नाम दिखाएगा वहीं एंड्रॉयड डिवाइस से ट्वीट करने वाले यूजर का एंड्रॉयड फोन दिखाएगा. हाल ही में सैमसंग ट्विटर पर गैलेक्सी नोट 9 को प्रमोट करते समय आईफोन से ट्वीट करते हुए पकड़ा गया था. जिसके बाद कंपनी का लोगों ने काफी मजाक बनाया था.


कैसे पता करें कि ट्वीट को आईफोन या एंड्रॉयड से भेजा गया है?


इस सबसे आसाना तरीका है एक एप जिसका नाम है Twidere या फिर कोई भी थर्ड पार्टी एप. सबसे पहले आपको इस एप को अपने एंड्रॉयड फोन में डालना होगा. इसके बाद आपको एप में अपने ट्विटर आईडी का इस्तेमाल करना होगा. अकाउंट से किसी भी ट्वीट का पता लगाने के लिए सबसे पहले ट्विटर अकाउंट को सर्च करना होगा और फिर ट्वीट को. एक बार पता लगने के बाद ट्वीट पर क्लिक कर उसे एक्सपैंज करें जिसके बाद फुटनोट दिखाए जैसे, ' ट्वीट को आईफोन से ट्वीट किया गया है' या ' एंड्रॉयड से ट्वीट किया गया है' बता दें कि थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल आपकी प्राइवेसी पर खतरा डाल सकता है इसलिए हमेशा ऑफिशियल एप का ही इस्तेमाल करें.