आए दिन बदलती टेक्नोलॉजी के साथ जिंदगी आसान होती जा रही है. क्या आपने कभी सोचा है बिना कार्ड के भी ATM से पैसे निकाले जा सकते हैं. जी हां अब बहुत जल्द आप बिना डेबिट कार्ड के ATM से कैश निकाल सकेंगे. ऐसा इसलिए संभव है क्योंकि ATM बनाने वाली कंपनी NCR कॉरपोरेशन ने UPI प्लेटफॉर्म पर बेस्ड देश का पहला इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल सॉल्यूशन लॉन्च कर दिया है. जिसके बाद आप ATM पर लगे QR कोड से UPI के जरिए पैसे निकाल सकेंगे. आइए जानते हैं इसका पूरा प्रोसेस.


NCR कॉरपोरेशन और सिटी यूनियन बैंक के बीच हुआ करार
UPI के जरिए कैश निकालने की सुविधा वाले एटीएम इंस्टॉल करने के लिए सिटी यूनियन बैंक और NCR कॉरपोरेशन के बीच करार हुआ है. बैंक अभी तक 1500 से ज्यादा ATM इस सुविधा के साथ अपग्रेड कर चुका है.


इस तरह निकाल सकेंगे कैश


UPI से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में कोई भी UPI ऐप ओपन करना पड़ेगा.


अब ATM स्क्रीन पर लगे QR code को स्कैन करना होगा.


इतना करने के बाद जितने पैसे आपको निकालने हैं उतने अपने फोन में एंटर करें.


यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि इसमें एक बार में मैक्सीमम 5000 रुपये ही निकाले जा सकते हैं.


अब Proceed के बटन पर क्लिक करना होगा.


इसके बाद अपना 4 या 6 अंकों का UPI पिन डालना होगा.


ये सब कुछ करने के बाद आपको ATM से पैसे मिल जाएंगे.


ये भी पढ़ें


Smartphone की बढ़ानी है स्पीड, तो अपनाएं ये ट्रिक्स

अब Google Map बताएगा ईको-फ्रैंडली रास्ते, प्रदूषण कम होने के साथ दिखेंगे मनमोहक नजारे