whatsapp ने अपना डार्क मोड फीचर सभी एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए अपडेट कर दिया है. whatsapp के डार्क मोड को यूज करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर लेटेस्ट वर्जन whatsapp का डालनलोड करना है या अपडेट करना है. इसके बाद आप भी अपने मोबाइल पर whatsapp के डार्क मोड फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे. whatsapp का कहना है कि डार्क मोड फीचर की मदद से यूजर्स की आंखों पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा और मोबाइल की ब्राइटनेस भी कम यूज करनी पड़ेगी.


whatsapp का कहना है कि एंड्रॉयड 10 और आईओएस 13 के यूजर्स इसको डिफॉल्ट सेट भी करके रख सकते हैं. हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देखा गया है कि फिलहाल कुछ लोग whatsapp अपडेट करने के बाद भी इस फीचर को अपडेट नहीं कर पा रहे हैं.


आईओस और एंड्रॉयड 10 यूजर्स ऐसे करें इनेबल


सबसे पहले whatsapp का लेटेस्ट वर्जन अपडेट/डाउनलोड कर लें.
इसके बाद ''मोबाइल की सेटिंग्स'' में जाएं.
यहां पर डिस्पले और ब्राइटनेस का ऑप्शन चुनें.
इसके बाद डार्क मोड ऑन कर लें.
जैसे ही आप अपने मोबाइल में डार्क मोड ऑप्शन सलेक्ट कर लेंगे वैसे ही आपका whatsapp भी डार्कमोड में इनेबल हो जाएगा.


एंड्रॉयड 9 और पहले के यूजर्स ऐसे करें इस्तेमाल


सबसे पहले whatsapp का लेटेस्ट वर्जन अपडेट/डाउनलोड कर लें.
इसके बाद whatsapp सेटिंग्स में जाएं.
यहां पर चैट में जाकर थीम ऑप्शन पर जाएं.
इसके बाद सलेक्ट डार्क को चुन लें.


ये भी पढ़ें-


CoronaVirus के चलते realme ने रद्द किया दिल्ली का ग्राउंड इवेंट, अब ऑनलाइन होगा लॉन्च


OPPO Find X2 Pro के लॉन्च से पहले ही जानकारियां और इमेज हुई लीक