नई दिल्ली: नोकिया के राइट्स रखने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 8.1 पर धमाकेदार ऑफर देने का एलान किया है. दिसंबर में लॉन्च किया गया नोकिया 8.1 स्मार्टफोन 12 हजार रुपये की छूट के साथ 15,999 रुपये में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध है. जब इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था तब इसकी कीमत करीब 28 हजार रुपये रखी गई थी.
रेडमी की नोट 7 सीरीज, रियलमी की 5 सीरीज और सैमसंग की M सीरीज की वजह से नोकिया ने इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है. कुछ वक्त पहले कंपनी ने नोकिया 8.1 की कीमत घटाते हुए 19,999 रुपये कर दी थी. लेकिन अब स्मार्टफोन का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन पर कंपनी 13,500 रुपये तक का एक्सेंज ऑफर भी दे रही है. इसके अलावा एचडीएफसी और एक्सिस बैंक से इस स्मार्टफोन को खरीदने पर नो कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर भी मिलेंगे.
दमदार खूबियों से लैस स्मार्टफोन
स्मार्टफोन की खूबियों के बारे में बात करें तो इसमें 6.18 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर से लैस है जो कि इस समय मीड रेंज में काफी पॉपुलर प्रोसेसर है. स्मार्टफोन में कंपनी ने 3500mAh की बैटरी दी है.
नोकिया ने इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है. बैक पैनल पर 12 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल का डुअल सेटअप दिया गया है. स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप C मौजूद है.