Nokia 6.2 Launch: Nokia फोन के दीवानों के लिए कंपनी ने भारत में Nokia 6.2 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. यह फोन Nokia का मिड रेंज फोन है जिसे एमेजन इंडिया पर आप खरीद सकते हैं. इस फोन की कीमत भारतीय बाजार में 15,999 रुपये है. बता दें कि कंपनी ने इस फोन को पिछले महीने एचएमडी ग्लोबल द्वारा आयोजित आईएफए टेक शो में पेश किया गया था. अब चूकि यह फोन बाजार में आ गया है तो आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या -क्या खास फीचर्स हैं.
क्या है खास
Nokia 6.2 एक डुअल सिम फोन है. इसमें 6.3 इंच का फुल+एचडी डिसप्ले है. हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त फोन की बैटरी 3,500 एमएएच की है. इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें तीन रियर कैमरे हैं. प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है. इसके साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और साथ में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर है. फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
मिल रहा है खास ऑफर
अमेजन इंडिया से इस फोन को खरीदने पर कई तरह के ऑफर्स मिल रहे हैं. अमेजन इंडिया की वेबसाइट HDFC और ईसीआईसीआई बैंक के डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रहा है. इसके अलावा अमेजन से 12 से 17 अक्टूबर तक अगर आप इस फोन को खरीदते हैं तो 2000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा. अगर इस फोन को आप नोकिया की वेबसाइट से खरीदते हैं तो 1500 रुपये का गिफ्ट कार्ड मिलेगा. हालांकि यह ऑफर 31 नवंबर तक है.
यह भी पढ़ें- Triple Murder: RSS कार्यकर्ता की हत्या पर बोले औवैसी- संघ का विरोध, लेकिन हत्यारों को मिले कड़ी सज़ा बर्थडे स्पेशल: अमिताभ बच्चन ही हैं इंडस्ट्री के 'शहंशाह', शाहरुख से लेकर आमिर कोई नहीं तोड़ पाया उनके ये रिकॉर्ड Bigg Boss 13: रश्मि देसाई पर चिल्लाने को लेकर सिद्धार्थ शुक्ला से नाराज फैंस, ट्विटर पर भड़के JP B'day:आंदोलन के नायक जयप्रकाश, जिनकी मौलाना आजाद के एक भाषण से जननायक बनने की नींव पड़ी