नई दिल्लीः HMD ग्लोबल ने MWC 2017 में एंड्रॉयड स्मार्टफोन नोकिया 3 और नोकिया 5 की पहली झलक दिखाई थी. इसके साथ ही कंपनी ने अपने आइकॉनिक स्मार्टफोन नोकिया 3310 का भी रिडिजाइन वर्जन उतारा था. नोकिया के एंड्रॉयड स्मार्टफोन से ज्यादा लोगों में रिडिजाइन नोकिया 3310 (2017) को लेकर उत्सुकता है. इस नए फीचर फोन का इंतजार करने वालों के लिए अच्छी खबर है. खबर है कि नोकिया 3310 (2017) 28 अप्रैल को ग्लोबली लॉन्च होगा.


नोकिया 3310 (2017) जर्मनी और ऑस्ट्रिया में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं. इसके साथ ही खबर है कि भारत में ये डिवाइस जून महीने में आ सकते हैं. NokiaPowerUser की रिपोर्ट के मुताबिक ये डिवाइस जर्मनी और ऑस्ट्रिया में 28 अप्रैल तक उपलब्ध होंगे.


नोकिया के इस नए फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस फोन की कीमत 49 यूरो रखी है. जिसकी कीमत भारत में लगभग 3500 रुपये के आस पास हो सकती है.


नोकिया 3310 (2017) में क्या कुछ खास होगा
पहले की तुलना में इस फोन की रिडिज़ाइनिंग की गई है. पहले के नोकिया हैंडसेट के मुकाबले नया नोकिया 3310 (2017) काफी हल्का होगा. इसमें 2.4 QGVP डिस्प्ले कर्व्ड स्क्रीन है. इसमें फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा. डिवाइस में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिए गए हैं. इस फीचर फोन की बैटरी काफी जबरदस्त है. 1200mAh रिमूवेबल बैटरी वाले इस फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 22 घंटे तक का टॉकटाइम देगी. इस नए नोकिया 3310 में माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया जाएगा.


नोकिया 3310 में हेडफोन जैक है, इसी के साथ इसमें 3.5mm ऑडियो जैक, एफएम रेडिया, mp3 प्लेयर जैसे ऑप्शन दिए गए हैं. इस फोन में मशहूर SNAKE GAME भी उप्लब्ध है, जिसे कलर स्क्रीन के साथ अपडेट किया गया है. ये फोन लाल, पीले, नीले और भी कई रंगों में आएगा.