नई दिल्लीः HMD ग्लोबल ने नोकिया के स्मार्टफोन बिजनेस सेगमेंट में दोबारा जान फूंकने का काम किया है. अब कंपनी नोकिया ब्रांड का नया स्मार्टफोन आज लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन का नाम नोकिया 2 होगा. नोकिया के इस लाइव इवेंट को आप नोकिया मोबाइल के फेसबुक पेज पर लाइव भी देख सकते हैं.

अगर लीक रिपोर्ट्स की बात करें तो उम्मीद है कि नोकिया 2 एक बजट स्मार्टफोन होगा जिसमें स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर और 1 जीबी की रैम होगी. ये स्मार्टफोन 4,000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है. नोकिया 2 वैसे तो एंड्रॉयड नॉगट 7.1 के साथ आएगा लेकिन ये एंड्रॉयड ओरियो में अपग्रेडेबल होगा.

इसके फीचर्स की बात करें तो नोकिया 2 में 5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसमें फुल HD रिजॉल्यूशन दी गई है. इसके साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सलप का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है. इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी जिसे एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.