नई दिल्ली: भारती एयरटेल ने मोबाइल फोन मेकर कंपनी सेलकॉन के साथ भागीदारी में अपने ग्राहकों के लिए 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसकी कीमत 1,349 रुपये है. ये फोन एयरटेल के 'मेरा पहला स्मार्टफोन' पहल का हिस्सा है. इसके तहत एयरटेल ने डिवाइस निर्माता के साथ मिलकर फीचर फोन की कीमत में स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बनाई है.

'सेलकॉन स्मार्ट 4G' (जो 3,500 रुपये की कीमत में बाजार में उपलब्ध है) में चार इंच का टचस्क्रीन, ड्यूअल सिम स्लाट्स और एफएम रेडियो है. यह एंड्रायड ओएस पर चलने वाला 4G स्मार्टफोन है, जो गूगल प्ले स्टोर की सारी सेवाएं मुहैया कराता है, जिसमें यूट्यूब, फेसबुक और वाट्सएप शामिल हैं.

यह डिवाइस माइएयरटेल एप, विंग म्यूजिक और एयरटेल टीवी एप के साथ प्रीलोडेड आता है। एयरटेल ने यह स्मार्टफोन 169 रुपये के मासिक पैक के साथ लांच किया है, जिसके तहत कॉलिंग और डेटा की प्रचुर सुविधा मिलती है.

स्मार्टफोन पर मिल रहा है 1500 रुपये का कैशबैक इस ऑफर को पाने के लिए ग्राहक को 2,849 रुपये का डाउनपेमेंट करना होगा और लगातार 36 महीनों तक हर महीने 169 रुपये का रिचार्ज कराना होगा.18 महीनों बाद ग्राहक को 500 रुपये का कैश रिफंड मिलेगा और 36 महीनों बाद 1,000 रुपये का कैश रिफंड मिलेगा. इस तरह से ग्राहक को कुल 1,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा. और कस्टमर ये स्मार्टफोन 1,349 रुपये में पा सकेंगे.

एयरटेल-कॉर्बन A40 स्मार्टफोन आपको बता दें कि एयरटेल कार्बन के साथ मिलकर एक और सस्ता 4G स्मार्टफोन लॉन्च कर चुका है. जिसकी कीमत 1,399 रुपये है. एयरटेल-कॉर्बन A40 स्मार्टफोन खरीदने के लिए आपको पहली बार 2,899 रुपये चुकाने होंगे. इसके बाद आपको लगातार 36 महीनों तक 169 रुपये का रीचार्ज करवाना होगा. स्मार्टफोन खरीदने के 18 महीने के बाद यूजर्स को 500 रुपये कैशबैक दिया जाएगा, जबकि 36 महीने बीत जाने के बाद यूजर्स को 1,000 रुपये का बाकी का कैशबैक दिया जाएगा. इस तरह कंपनी आपको कुल 1500 रुपये का कैशबैक दे रही है.