नई दिल्लीः HMD ग्लोबल ने फिनलैंड की कंपनी नोकिया के साथ आने वाले स्मार्टफोन्स के लिए हाथ मिलाया है. मंगलवार को कंपनी ने नोकिया ब्रांड के दो हैंडसेट का ऐलान किया. ये दोनों हैंडसेट बेसिक फीचर के साथ आते हैं. इनकी कीमत 1800 रुपये है. चूंकि ये फीचर फोन हैं इसलिए इनमें इंटरनेट एक्सेसिबिलिटी नहीं होगी.

HMD ने बताया कि नोकिया 150 और नोकिया 150 डुअल सिम अगले साल की शुरुआत में चुने हुए बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. आपको बात दें कि 2017 की शुरुआत में नोकिया का पहला मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन D1C लॉन्च हो सकता है. 2017 में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में ये डिवाइस उतारा जा सकता है. लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक नोकिया के D1C स्मार्टफोन दो वैरिएंट में आ सकता है. एक 5 इंच और दूसरा 5.5 इंच डिस्प्ले वाला हो सकता है. जो एंड्रायड 7 नॉगट के साथ आएगा और 2 जीबी/3जीबी रैम वारिएंट के साथ आ सकता है. दोनों ही वैरिएंट की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी होगी. कैमरा को लेकर खबर है कि इसके एक वैरिएंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा तो दूसरे में 13 मेगापिक्सल का कैमरा होगा वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा होगा.

नोकिया के अपकमिंग स्मार्टफोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 820 या 821 का प्रोसेसर हो सकता है. इसके अलावा अपने पुराने डिवाइसेस की तरह नोकिया अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में ‘Zeiss’ लेंस से अपने मेन कैमरा को फीचर कर सकता है. अटकलों में ऐसी बातें भी शुमार हैं कि नोकिया का आने वाला स्मार्टफोन वाटरप्रूफ भी हो सकता है.