नई दिल्ली: घरेलू मोबाइल मेकर कंपनी जेन मोबाइल ने सोमवार को दो नए 4G VoLTE स्मार्टफोन एडमायर ड्रैगन और एडमायर थ्रिल भारतीय बाजार में उतारे हैं जिसकी कीमत 5,290 रुपये और 4,690 रुपये रखी गई है.


दोनों ही डिवाइस एंड्रायड मार्शमैलो 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हैं और इनमें 1.3GHz क्वाडकोर प्रोसेसर लगे हैं. एडमायर ड्रैगन में 5 इंच 2.5D स्क्रीन और एडमायर थ्रिल में 4.5 इंच एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है. दोनों स्मार्टफोन में 1 जीबी रैम, 8 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. साथ ही इनमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है.


एडमायर ड्रैगन में 2500 एमएएच की बैटरी लगी है, जबकि एडमायर थ्रिल की बैटरी 1750mAh क्षमता की है.


जेन मोबाइल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कालीरोना ने एक बयान में कहा, "एडमायर ड्रैगन और एडमायर थ्रिल के लांच के साथ ही हमें विश्वास है यह लोगों की उम्मीदरों पर खरा उतरेगा और उन्हें डिजिटल जीवन जीने में सक्षम बनाएगा. "