आजकल बहुत बड़ी संख्या में लोग एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) या नॉइस कैंसलिंग हेडफोन का यूज कर रहे हैं. ये बाहर के शोर को कम कर स्पष्ट आवाज सुनने में मदद करते हैं. इसके अलावा यह तेज शोर से भी कानों को बचाने का काम करते हैं, लेकिन एक नई रिपोर्ट में सामने आया है कि इनके लंबे इस्तेमाल से कई खतरे हैं. ये लोगों की शब्दों को समझने की एबिलिटी को नुकसान पहुंचा रहे हैं. आइए, इस बारे में विस्तार से जानते हैं.

Continues below advertisement

नॉइस कैंसलिंग हेडफोन से क्या खतरा?

यूनाइटेड किंगडम की नेशनल हेल्थ सर्विस के 5 ऑडियोलॉजी विभागों ने कहा है कि लोगों को सुनने में होने वाली दिक्कतें बढ़ रही हैं. जांच में उन्होंने पाया कि उन्हें सुनाई ठीक से देता है, लेकिन कई लोग ऑडिटरी प्रोसेसिंग डिसॉर्डर (APD) से जूझ रहे हैं. यह ऐसी कंडीशन होती है, जिसमें दिमाग आवाजों और बोले गए शब्दों को समझ नहीं पाता है. इसका मूल कारण अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन रिपोर्ट में बताया गया है कि नॉइस कैंसलिंग हेडफोन और इयरफोन इसके पीछे की वजह हो सकते हैं. 

Continues below advertisement

APD में होती हैं ये दिक्कतें

आमतौर पर APD उन लोगों को प्रभावित करती है, जिन्हें दिमाग में चोट लगी होती है या कानों में इंफेक्शन होता है. APD से पीड़ित लोग शोर वाले माहौल में लोगों की बातचीत को समझ नहीं पाते हैं और उनके लिए एक समान आवाज वाले शब्दों में अंतर करना मुश्किल होता है. इसके अलावा उन्हें बोलकर कही गई बातों को प्रोसेस करने में दिक्कत होती है. 

क्या ANC हेडफोन से होता है APD?

अभी इसके ठोस सबूत नहीं हैं, लेकिन ब्रिटिश एकेडमी ऑफ ऑडियोलॉजी के वाइस प्रेसिडेंट क्लेयर बेंटन ने बताया कि एक्टिव नॉइस कैंसलिंग हेडफोन के कारण दिमाग यह भूल सकता है कि आसपास के वातावरण के शोर को कैसे प्रोसेस करना है. ऐसे हेडफोन में तेज आवाज में गाने सुनने को लेकर डॉक्टरों ने पहले कई बार चेताया है, लेकिन अब नई रिपोर्ट्स में पता चला है कि कम आवाज में हेडफोन में कुछ सुनना खतरनाक हो सकता है.

ये भी पढ़ें-

Apple आज ला सकती है iPhone SE 4, मिलेंगे कई अपग्रेड्स, लॉन्च से पहले जानें फीचर्स और कीमत