नई दिल्ली: अगर सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे फेसबुक और ट्विटर पर नहीं हैं या आपने अपना अकॉउंट डिएक्टिवेट कर दिया है तब भी आपका डेटा लीक हो रहा है. इस बात का दावा एक स्टडी में किया गया है.

एक फाइनेंशियल वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ वरमोन्ट और ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ एडिलेड के रिसर्चर ने अपनी रिसर्च में पाया कि अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करता है या कभी ज्वॉइन भी नहीं होता है, तो भी उसके दोस्त उसके बारे में 95% डेटा सार्वजनिक कर देते हैं.

दरअसल यूनिवर्सिटी ऑफ वरमोन्ट के रिसर्चर जेम्स बैग्रो ने बताया, "जब आप फेसबुक या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साइन-अप करते हैं तो आपको लगता है कि आप सिर्फ अपना डेटा दे रहे हैं, लेकिन आप अपने दोस्तों की जानकारी भी देते हैं." इस रिसर्च में पता चला है कि आपके दोस्तों के प्रोफाइल से जरिए ये पता लगाया जा सकता है कि आपका राजनीतिक झुकाव, धार्मिक पसंद जैसे चीजों का पता लगाया जा सकता है.

स्टडी के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करता है या कभी ज्वॉइन भी नहीं होता है, तो भी उसके दोस्त उसके बारे में 95% डेटा सार्वजनिक कर देते हैं. बताया जा रहा है कि इस रिसर्च के लिए रिसर्चर ने 13,905 ट्विटर यूजर्स के 3 करोड़ से ज्यादा ट्वीट की स्टडी की है. यह रिसर्च 'नेचर ह्यूमन बिहेवियर' नाम की मैग्जिन में प्रकाशित किया गया है.

नोट- ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.