Mivi Duopods F50 Launch: भारतीय कंपनी Mivi ने अपनी ऑडियो पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए Mivi Duopods F50 ईयरबड्स को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. Mivi Duopods F50 के साथ प्रीमियम और ट्रेंडी डिजाइन दिया गया है. Mivi Duopods F50 में 13mm का ऑडियो ड्राइवर और ब्लूटूथ 5.1 का सपोर्ट मिलता है. इसके साथ ही इस ईयरबड्स में 50 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ फास्ट चार्जिंग की सुविधा का दावा भी कंपनी की ओर से किया गया है. आइए Mivi Duopods F50 ईयरबड्स के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारें में विस्तार से जानते हैं.


Mivi Duopods F50 के स्पेसिफिकेशन



  • Mivi Duopods F50 में 13mm का बड़ा ड्राइवर मिलता है.

  • Mivi Duopods F50 में ब्लूटूथ 5.1 के साथ 10 मीटर की कनेक्टिविटी रेंज दी गई है.

  • Mivi Duopods F50 ईयरबड्स में PNC न्वाइस केंसिलेशन के साथ डुअल इन-बिल्ट माइक को सपोर्ट दिया गया है.

  • Mivi Duopods F50 की बैटरी को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 50 घंटे का बैटरी बैकअप मिल सकता है. यह ईयरबड्स USB टाइप-सी चार्जिंग से 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है. 


Mivi Duopods F50 की कीमत 


Mivi Duopods F50 को ब्लैक, Beige, कोरल और ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत कुल 999 रुपये है. Mivi Duopods F50 को आसानी से ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. 


Mivi Fort S16 और Fort S24 साउंडबार


कंपनी ने हाल ही में स्टूडियो BASS क्वालिटी वाले Mivi Fort S16 और Fort S24 साउंडबार भी लॉन्च किया हैं, जिसमें पोर्टेबल डिजाइन के साथ मल्टिपल कनेक्टिविटी ऑप्शन दिया गया हैं. साउंडबार में ब्लूटूथ  v5.1 के साथ ऑक्स, माइक्रो एसडी कार्ड और यूएसबी पोर्ट का भी सपोर्ट मिलता है. साउंडबार में सीरी और गूगल असिस्टेंट के लिए इनबिल्ट वॉयस असिस्टेंट की सुविधा है. साथ ही साउंडबार में दो पेसिब रेडिएटर दिए गए हैं, जो स्टूडियो क्वालिटी BASS और साउंड देने में सक्षम हैं.


Dell XPS 13 हुआ लॉन्च, यह है पतला और हल्का लैपटॉप, जानें फीचर्स और कीमत